एक्सप्लोरर
Bigg Boss 16: साजिद खान, शालीन भनोट से पहले बिग बॉस के ये कंटेस्टेंट्स भी अपने पास्ट की वजह से बन चुके हैं कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा
Bigg Boss Controversial Contestant: साजिद खान और शालीन भनोट इन दिनों अपने पास्ट की वजह से विवादों में घिरे हुए हैं. इनसे पहले भी बिग बॉस में ऐसे कंटेस्टेंट आ चुके हैं जिनपर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी.
![Bigg Boss Controversial Contestant: साजिद खान और शालीन भनोट इन दिनों अपने पास्ट की वजह से विवादों में घिरे हुए हैं. इनसे पहले भी बिग बॉस में ऐसे कंटेस्टेंट आ चुके हैं जिनपर खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/c178046a55e8dbb50f7a860ed2697dff1665635202639280_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शालीन भनोट, साजिद खान
1/8
![साजिन खान पर मीटू मूमेंट के दौरान 9 महिलाओं ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. ऐसे में जबसे साजिद खान ने बिग बॉस में एंट्री ली है विवाद खड़ा हो गया है. कई एक्ट्रेस ने साजिद को बिग बॉस हाउस से बाहर निकालने की मांग की है तो वहीं कुछ ने सपोर्ट किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/7bed71d68d4d05382934a5d3c06b037cdce70.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साजिन खान पर मीटू मूमेंट के दौरान 9 महिलाओं ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. ऐसे में जबसे साजिद खान ने बिग बॉस में एंट्री ली है विवाद खड़ा हो गया है. कई एक्ट्रेस ने साजिद को बिग बॉस हाउस से बाहर निकालने की मांग की है तो वहीं कुछ ने सपोर्ट किया है.
2/8
![अब FWICE साजिद के सपोर्ट में उतर चुकी है जिसका कहना है कि उन्होंने अपनी सजा काट ली है. साथ ही ये भी कहना है कि साजिद पर जो बैन लगा था वो भी अब खत्म हो चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/5ffccff18bf2776828930b73e879c940b9d70.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब FWICE साजिद के सपोर्ट में उतर चुकी है जिसका कहना है कि उन्होंने अपनी सजा काट ली है. साथ ही ये भी कहना है कि साजिद पर जो बैन लगा था वो भी अब खत्म हो चुका है.
3/8
![शालीन भनोट टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. शालीन ने एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी. इस कपल का एक बेटा भी है. शादी के कुछ साल बाद शालीन की वाइफ ने उनपर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाकर तलाक की मांग की थी. साथ ही दलजीत का ये भी कहना था कि उनसे दहेज की मांग की जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/7643cbff1518bf2d57cb7b36a5810659bf63f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शालीन भनोट टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. शालीन ने एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी. इस कपल का एक बेटा भी है. शादी के कुछ साल बाद शालीन की वाइफ ने उनपर डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाकर तलाक की मांग की थी. साथ ही दलजीत का ये भी कहना था कि उनसे दहेज की मांग की जाती है.
4/8
![अरहान खान ने बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड के तौर पर एंट्री ली थी. लेकिन इसी शो के दौरान सलमान खान ने खुलासा किया था कि वो पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं जिस बारे में रश्मि को कुछ भी पता नहीं था. हालांकि अरहान का कहना था कि रश्मि ये सब पहले से जानती थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/4e2bcbc8156620f1d0b963f1dcbc3eeaf5bba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरहान खान ने बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड के तौर पर एंट्री ली थी. लेकिन इसी शो के दौरान सलमान खान ने खुलासा किया था कि वो पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं जिस बारे में रश्मि को कुछ भी पता नहीं था. हालांकि अरहान का कहना था कि रश्मि ये सब पहले से जानती थीं.
5/8
![राजा चौधरी ने टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से शादी की थी. शादी के 7 साल बाद ही इनका तलाक हो गया था. श्वेता तिवारी ने राजा पर नशे में मारपीट करने और डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाकर तलाक लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/fc116dd081a7084eb94d50a98f40c35763d0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजा चौधरी ने टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से शादी की थी. शादी के 7 साल बाद ही इनका तलाक हो गया था. श्वेता तिवारी ने राजा पर नशे में मारपीट करने और डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप लगाकर तलाक लिया था.
6/8
![फिल्ममेकर जुबैर खान ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया था. उस दौरान उन्होंने दावा किया था कि अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की बेटी से शादी के लिए उन्हें मजबूर किया जा चुका है. हालांकि बाद में उनके ये सभी दावे बेबुनियाद निकले थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/528bb32dc0121dc75a323301faa6d4cadd7a7.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्ममेकर जुबैर खान ने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया था. उस दौरान उन्होंने दावा किया था कि अंडरवर्ल्ड कनेक्शन हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की बेटी से शादी के लिए उन्हें मजबूर किया जा चुका है. हालांकि बाद में उनके ये सभी दावे बेबुनियाद निकले थे.
7/8
![मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 का हिस्सा बने थे और इस सीजन को उन्होंने जीता भी था. इस शो के दौरान मनवीर की शादी को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. कहा जा रहा था कि मनवीर ने अपने शादीशुदा होने की बात छुपाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/1d98d70946d5d6351873459eca454b842037b.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनवीर गुर्जर बिग बॉस 10 का हिस्सा बने थे और इस सीजन को उन्होंने जीता भी था. इस शो के दौरान मनवीर की शादी को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी. कहा जा रहा था कि मनवीर ने अपने शादीशुदा होने की बात छुपाई है.
8/8
![देवेंद्र सिंह उर्फ बंटी चोर इन दिनों जेल में हैं. साल 2017 में उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. बिग बॉस से बंटी को उनके हिंसात्मक व्यवहार की वजह से बाहर कर दिया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/bbea68336d3e20db5628c1479d52db242af78.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देवेंद्र सिंह उर्फ बंटी चोर इन दिनों जेल में हैं. साल 2017 में उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. बिग बॉस से बंटी को उनके हिंसात्मक व्यवहार की वजह से बाहर कर दिया गया था.
Published at : 13 Oct 2022 10:32 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion