Shalin Bhanot से पहले इन सितारों ने खरीदी चमचमाती गाड़ी, ‘अनुपमा’ के पुराने समर से ‘कुंडली भाग्य’ के करण भी हैं शामिल
Priyanka Chahar Choudhary New Car: ‘बिग बॉस 16’ फेम प्रियंका चाहर चौधरी ने भी कुछ समय पहले एक SUV खरीदी थी. उनके दोस्त ने विकास मनकतला ने उन्हें बधाई दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppShakti Arora New Car: ‘कुंडली भाग्य’ फेम शक्ति अरोड़ा ने भी शो से निकलने के बाद एक लग्जरी कार खरीदी.
Paras Kalnawat New Car: ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्टर पारस कलनावत ने अपने पिता की ड्रीम कार बीएमडब्ल्यू खरीदी थी. स्पोर्ट्स कार खरीदकर पारस काफी खुश हुए थे.
Himanshi Khurana New Car: ‘बिग बॉस 13’ में नजर आ चुकीं हिमांशी खुराना ने भी अप्रैल महीने में खुद को एक कार गिफ्ट की.
Shiv Thakare New Car: ‘बिग बॉस 16’ से बाहर आने के बाद शिव ठाकरे ने अपनी पहली नई गाड़ी खरीदी थी. 30 लाख की इस कार को शिव सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए थे.
Shekhar Suman New Car: फेमस एक्टर शेखर सुमन ने मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर अपनी पत्नी को एक बीएमडब्ल्यू आई7 गिफ्ट की थी. इस कार की कीमत 2.4 करोड़ रुपये है.
Shalin Bhanot New Car: ‘बिग बॉस 16’ फेम शालीन भनोट ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक रेड महंगी कार को शामिल की है. काफी समय से शालीन अपने कार कलेक्शन में अपने लकी कलर रेड SUV चाहते थे, जिसकी इच्छा उन्होंने पूरी कर ली.
Ulka Gupta New Car: ‘झांसी की रानी’ फेम उल्का गुप्ता ने अपने 26वें बर्थडे पर खुद को एक ब्रांड न्यू कार गिफ्ट की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -