शोहरत में किसी से भी कम नहीं हैं टीवी की ये अभिनेत्रियां, मेहनत से किया ऐसा मुकाम हासिल
एक वो भी समय था जब बड़े पर्दे के कलाकार छोटे पर्दे से थोड़ी दूरी बनाकर रखते हैं थे तो वहीं छोटे पर्दें के कलाकारों का सपना होता था सिल्वर स्क्रीन तक पहुंचने का. लेकिन आज बड़े और छोटे पर्दे के बीत ये दूरी सिमटती जा रही है. अब टेलीविज़न के कलाकारों को भी वो पहचान और शोहरत मिलने लगी है जिसके वो हकदार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका कक्कड़ का नाम भी उस लिस्ट में है जो अपनी मेहनत से एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. ‘ससुराल सिमर का’ से पहचान बनाने वालीं दीपिका बिग बॉस के घर में भी आई थीं और विनर बनीं.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी, महादेव और नागिन जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं मौनी रॉय को आज कौन नहीं जानता. छोटे पर्दे पर की गई अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर ही उन्होंने बड़े पर्दे पर भी पहचान बना ली है.
जेनिफर विंगेट ने कई लोकप्रिय सीरियल्स में लीड रोल निभाया है. और इसीलिए आज वो किसी परिचय की मोहताज नहीं. उनकी खूबसूरती से लेकर उनकी एक्टिंग के चर्चे टेलीविज़न इंडस्ट्री में होते रहते हैं. इन्होंने पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी की’ में मिस्टर बजाज की बेटी का रोल निभाकर पहचान बनाई थी. हाल ही में वो ‘बेहद’ नाम के सीरियल में नज़र आई थीं.
दिव्यांका भले ही बिग बॉस या ख़तरों के खिलाड़ी जैसे किसी रिएलिटी शो में नज़र ना आई हों लेकिन वो छोटे पर्दे की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से गिनी जाती हैं. बनू मैं तेरी दुल्हन और ये है मोहब्बते जैसे सुपरहिट शोज़ देने वाली दिव्यांका के पास आज भरपूर शोहरत है.
हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल’ से की थी जो स्टार प्लस पर अभी भी प्रसारित हो रहा है. इस शो से उन्हें काफी पहचान मिली. इसी शो की बदौलत वो बिग बॉस 11 में नज़र आई जहां उनकी बिल्कुल अलग ही पर्सनेलिटी दर्शकों ने देखी. आज हिना किसी भी परिचय की मोहताज़ नहीं है और ये सब उन्होंने अपनी मेहनत से हासिल किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -