एक्सप्लोरर
कोई 12 साल छोटा तो कोई 14 साल बड़ा...करण-तेजस्वी से गौहर-जैद तक इन टीवी स्टार्स के बीच है कई सालों का एज गैप

करण कुंद्रा
1/8

कहते हैं मोहब्बत में उम्र मात्र एक संख्या होती है और कई टीवी कपल्स ने ये साबित भी किया है. छोटे पर्दे पर ऐसी कई जोड़ियां हैं, जिनके बीच काफी एज गैप है, इसके बावजूद वे लाखों फैंस की पसंदीदा जोड़ी हैं. आइए आपको उन स्टार कपल्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने उम्र की दीवारों को तोड़ एक-दूसरे का हाथ थामा.
2/8

छोटे पर्दे की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक गौतम रोडे (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) के बीच 14 साल का एज गैप है.
3/8

स्टार कपल रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के बीच भी काफी एज गैप है. अभिनव, रुबीना से पांच साल बड़े हैं.
4/8

टीवी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच 9 सालों का एज गैप है. उन्होंने अपनी केमिस्ट्री से साबित किया है कि, उम्र वाकई मात्र एक संख्या है.
5/8

‘बिग बॉस 14’ में एक-दूसरे के प्यार में पड़े पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) और एजाज खान (Eijaz Khan) के बीच 12 साल का एज गैप है.
6/8

समाज में पति की उम्र पत्नियों से ज्यादा हो तो चलता है, लेकिन अगर पति छोटा हो, तो नहीं चलता है. लेकिन गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने इस बात झुठलाया है और 8 साल के एज गैप के बाद भी वह लोगों को अपने प्यार से मंत्रमुग्ध कर देते हैं.
7/8

टिनसेल टाउन के एक और कपल के बीच 5 सालों का एज गैप है और उनकी केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर सभी को प्रेरित करती है. ये जोड़ी कोई और नहीं बल्कि दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) हैं.
8/8

किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchantt) भी उनमें से एक हैं, जो अपने पति सुयश राय (Suyyash Rai) से बड़ी हैं. दोनों के बीच 5 सालों का एज गैप है.
Published at : 12 Jun 2022 10:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion