तारक मेहता के 'जेठालाल' से लेकर 'बापूजी' तक, करोड़ों की महंगी गाड़ियों से चलते हैं सीरियल के ये एक्टर्स, जानिए
सब टीवी पर 13 साल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर कोई फैन है. शो के हर किरदार को दर्शक बेशुमार प्यार देते हैं. और उनकी लाइफ से जुड़ी हर अपडेट को जानने के लिए बहुत ही एक्साइटिड भी रहते हैं. तो इसीलिए आज हम आपको इन सभी स्टार्स की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि शो के सभी किरदार को कौन सी कार पसंद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो में मेनलीड में नजर आने वाले जेठालाल यानि दिलीप जोशी को रियल लाइफ में गाड़ियों का बहुत ज्यादा शौक है. उनके पास कई शानदार गाड़ियों का कलेक्शन हैं. इनमें से एक AUDI Q7 है. इस गाड़ी का प्राइज 80 लाख रुपए है. इसके अलावा उनके पास टोयोटा इनोवा गाड़ी भी है.
बात करें शो के ग्लैमर यानि एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता की तो उनके पास Innova Crysta है. जो 23.02 लाख की गाड़ी है. इसके साथ ही उनके पास एक स्विफ्ट डिजायर भी है.
वहीं शो में चंपक लाल यानि बापूजी बने अमित के पास भी Toyota Innova Cryst ही है.
शो में जेठालाल और दयाबेन के बेटे बने टप्पू यानि भव्या गांधी के पास Audi A4 है. शो के मेहका साहब यानि शैलेश लोढ़ा को Mercedes Benz GLS E class गाड़ी पसंद हैं.
image 3
शो में भोली-भाली दयाबेन का रोल निभाकर पूरे देश का दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी इन दिनों शो से गायब है. लेकिन उनके फैन्स उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो में एक हाउस वाइफ के किरदार में नजर आने वाली दिशा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं उन्हें भी मंहगी गाड़ियों का शौक है. दिशा के पास भी दिलीप जोशी जैसी Audi Q7 गाड़ी है.
माधवी भिड़े का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनालिका जोशी को MG Hector और Toyota Etios पसंद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -