TRP में अनुपमा ने 'ये रिश्ता' की पोजिशन झटकी, बिग बॉस का हाल बुरा, टॉप 10 शोज की लिस्ट देखें
अनुपमा – सबसे पहले बात करते हैं रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ की इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में सबसे ऊपर है. बता दें कि शो को इस हफ़्ते 2.4 TVR मिले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये रिश्ता क्या कहलाता है – वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवी का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, जिसमें समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. इस शो को 2.3 रेटिंग मिली है.
उड़ने की आशा- कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बना पाया है. शो को 2.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
झनक - हिबा नवाब और कृशाल आहूजा का शो ‘झनक’ इस बार चौथे नंबर पर है. शो को 2.1 टीवीआर मिला है.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी - श्रीतमा मित्रा और अंकित रायज़ादा स्टारर ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ पांचवें नंबर पर है. शो को 2.1 रेटिंग मिली है.
गुम है किसी के प्यार में - भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को भी लोग खासा पसंद करते हैं. हालांकि इस बार ये शो इस लिस्ट में छठे स्थान पर है. शो को 2.0 रेटिंग मिली है.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा - वहीं लिस्ट में सांतवें नंबर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ है. तो ‘मंगल लक्ष्मी’ और ‘शिवशक्ति’ को आठवें और नौवें स्थान पर जगह मिली है.
बिग बॉस 18 - बात करें सलमान खान के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 18’ की तो इसे लिस्ट में 14वें नंबर पर जगह मिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -