TV Shows TRP Report: 'अनुपमा' को पछाड़कर टीआरपी में 'तारक मेहता' शो बना नंबर वन, जानिए टॉप 10 हिट टीवी शोज
ऑरमैक्स मीडिया की 37वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट (TV Serials TRP Report) सामने आ चुकी है और इस हफ्ते कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'अनुपमा' के बीच रेटिंग को लेकर कांटे की टक्कर हो रही हैं. वहीं इस बार द कपिल शर्मा शो और इंडियन आइडल 13 जैसे शोज ने धमाकेदार एंट्री मारी है. इमली, नागिन 6, पांड्या स्टोर इस हफ्ते भी टीआरपी में जगह नहीं बना पाए हैं. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में मोस्ट वॉच टीवी शोज कौन से हैं?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार नंबर वन पोजिशन पर हैं. शो में नए तारक मेहता की एंट्री से दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ी है. फिलहाल छोटे परदे पर जेठालाल का ही जलवा कायम है.
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सुपरहिट शो 'अनुपमा' इस बार टीआरपी में एक पायदान खिसक कर दूसरे नंबर पर चला गया है. हालांकि दर्शक अनुपमा के नये ट्रैक को काफी पसंद कर रहे हैं.
'अनुपमा' के बाद गुम है किसी के प्यार में शो का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों के बीच खूब धमाल मचा रहा है. इस सप्ताह भी नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह का शो 'गुम है किसी के प्यार में' दूसरे पायदान पर है. शो में लीप के बाद सई, पाखी और विराट के बच्चों की कहानी दिखाई जा रही है.
रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. फिनाले से पहले शो तीसरे नंबर पर हिट चल रहा है. दर्शक खतरों के खिलाड़ी विनर के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
इंडियन आइडल सीजन 13 ने आते ही टीआरपी को हिलाकर रख दिया है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी इसको जज कर रहे हैं. शो में इस बार धांसू कंटेस्टेंट भाग ले रहे हैं. इंडियन आइडल इस बार नंबर 4 पर धाक जमा रहा है.
'द कपिल शर्मा शो' के नये सीजन ने टीआरपी लिस्ट में वापसी कर ली है. शो को अब दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. द कपिल शर्मा शो इस हफ्ते नंबर 5 पर अपना दमखम दिखा रहा है.
हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इस बार अपनी रेटिंग को बरकरार रखा है. ये शो इस हफ्ते भी नंबर 6 पर अटका हुआ है. शो में इन दिनों अक्षरा और अभिमन्यु के रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ गई हैं.
सीरियल कुंडली भाग्य भी टीआरपी लिस्ट में नंबर 7 पर पहुंच गया है. श्रद्धा आर्या का शो लगातार टीआरपी लिस्ट में स्ट्रगल कर रहा है. इस शो से धीरज धूपर ने छुट्टी लेकर टीआरपी को डुबो दिया है.
सीरियल 'प्यार का पहला नाम राधा मोहन' की रेटिंग में इस हफ्ते बढ़ोतरी दिखी है. शब्बीर आहलूवालिया का ये शो इस बार नंबर 8 पर जमा हुआ है. शो की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है.
अमितभा बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' इस बार नंबर 5 से गिरकर नंबर 9 पर पहुंच गया है. केबीसी की रेटिंग को भारी नुकसान पहुंचा है देखते हैं ये टॉप 5 में आता है या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -