एक्सप्लोरर
TV TRP Report: 'अनुपमा' और 'उड़ने की आशा' के बीच कड़ी टक्कर, नंबर 1 पर कौन? देखें रिपोर्ट कार्ड
Trp List: टीआरपी लिस्ट में इस बार कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आइए जानते हैं अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में से कौन सा शो कौन से नंबर पर है.
![Trp List: टीआरपी लिस्ट में इस बार कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. आइए जानते हैं अनुपमा से लेकर गुम हैं किसी के प्यार में से कौन सा शो कौन से नंबर पर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/f1b29fcd8e82dd1983b95cef7d8e69d31738224785694587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीआरपी लिस्ट के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. फैंस अपने फेवरेट शो को टॉप लिस्ट में देखना चाहते हैं. इस बार रुपाली गांगुली का शो अनुपमा नंबर 1 पर आ गया है. अनुपमा टीवी का पॉपुलर शो है.
1/7
![हालांकि, पिछले कुछ समय से शो पीछे चल रहा था. पिछले चार हफ्ते से उड़ने की आशा नंबर वन शो था. पर अब अनुपमा नंबर वन गया है और उड़ने की आशा नंबर 2 पर आ गया है. लेकिन दोनों की टीआरपी में .1 का ही फर्क है. बहुत ज्यादा डिफरेंस नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/af59d84d40132db31f3c975bb43abe0ecef6f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि, पिछले कुछ समय से शो पीछे चल रहा था. पिछले चार हफ्ते से उड़ने की आशा नंबर वन शो था. पर अब अनुपमा नंबर वन गया है और उड़ने की आशा नंबर 2 पर आ गया है. लेकिन दोनों की टीआरपी में .1 का ही फर्क है. बहुत ज्यादा डिफरेंस नहीं है.
2/7
![अनुपमा को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने नई कास्ट इंट्रोड्यूस की थी. शो की टीआरपी को इसका थोड़ा सा फायदा दिखता नजर आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/62072c56e98296f88c2a4d00eac25ba1a48d4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुपमा को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स ने नई कास्ट इंट्रोड्यूस की थी. शो की टीआरपी को इसका थोड़ा सा फायदा दिखता नजर आया है.
3/7
![तीसरे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में आ गया है. इस शो में अब जल्द ही तीसरी जेनरेशन की कहानी नजर आने वाली है. चौथे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है और पांचवे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है आ गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/10e4b20b88d949e7d8095ebca1cf74954e902.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में आ गया है. इस शो में अब जल्द ही तीसरी जेनरेशन की कहानी नजर आने वाली है. चौथे नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है और पांचवे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है आ गया है.
4/7
![6th नबंर पर बिग बॉस है. वहीं सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी है. मंगल लक्ष्मी में एक्ट्रेस दीपिका सिंह लीड रोल में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/11d7cf0214c122d9f4cc857756620f812e663.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
6th नबंर पर बिग बॉस है. वहीं सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी है. मंगल लक्ष्मी में एक्ट्रेस दीपिका सिंह लीड रोल में हैं.
5/7
![आठवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. ये शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों जेठालाल की दुकान के इर्द-गिर्द कहानी दिखाई जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/6a1bece79d161811225d9dc73228edcd0f5b4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आठवें नंबर पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. ये शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो में इन दिनों जेठालाल की दुकान के इर्द-गिर्द कहानी दिखाई जा रही है.
6/7
![नौवें नंबर पर झनक है. इस शो में हीबा नवाब लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट रोल में कृषाल अहूजा नजर आ रहे हैं. शो में हीबा झनक के रोल में हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पंसद कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/4ff4ad39bcde7c0aa369384899d558b16ea99.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नौवें नंबर पर झनक है. इस शो में हीबा नवाब लीड रोल में हैं. उनके अपोजिट रोल में कृषाल अहूजा नजर आ रहे हैं. शो में हीबा झनक के रोल में हैं. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पंसद कर रहे हैं.
7/7
![शो परिणीति दसवें नंबर पर है. इस शो में एक शख्स की दो पत्नियां दिखाई गई हैं. शो में परि और नीति के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/7f05fb62a0c398bb832772cb30f78ba4b1260.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो परिणीति दसवें नंबर पर है. इस शो में एक शख्स की दो पत्नियां दिखाई गई हैं. शो में परि और नीति के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है.
Published at : 30 Jan 2025 01:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
Blog
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)