एक्सप्लोरर
टूथपेस्ट की ऐड से मिली पहली फिल्म, फिर छोटे पर्दे पर किया राज, शमिता शेट्टी को डेट कर चुका है एक्टर, पहचाना ?
Guess Who: आज हम आपको उस एक्टर से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग का सफर बॉलीवुड से शुरू किया था. लेकिन आज वो टीवी इंडस्ट्री पर राज करते हैं.
![Guess Who: आज हम आपको उस एक्टर से मिलवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग का सफर बॉलीवुड से शुरू किया था. लेकिन आज वो टीवी इंडस्ट्री पर राज करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/37dd3e54af1ea5d95e9bd7f7adb9b4441725098588187276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ग्लैमर वर्ल्ड में कई ऐसे एक्टर्स हैं. जो कामयाबी तो हासिल कर लेते हैं. लेकिन उसे संभालना हर किसी के बस की बात नहीं. आज हम जिसे एक्टर की बात कर रहे हैं. ये वो सितारा है. जो अपनी पहली ही फिल्म से रातोंरात स्टार बन गया था. लेकिन फिर धीरे-धीरे बड़े पर्दे से गायब हो गया. हालांकि अब ये टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रहा है. क्या आपने पहचाना ?
1/9
![दरअसल हम बात कर रहे हैं चार्मिंग एक्टर राकेश बापट की. जो इन दिनों टीवी में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि राकेश का करियर पहले ऐड फिल्मों से और फिर बड़े पर्दे से शुरू हुआ था. तो चलिए जानते हैं फिर उन्होंने टीवी का रुख क्यों किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/01d93f2911121cfaa33a4b1864ea0d1ae584c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हम बात कर रहे हैं चार्मिंग एक्टर राकेश बापट की. जो इन दिनों टीवी में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा रहे हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि राकेश का करियर पहले ऐड फिल्मों से और फिर बड़े पर्दे से शुरू हुआ था. तो चलिए जानते हैं फिर उन्होंने टीवी का रुख क्यों किया.
2/9
![राकेश साल ने साल 1999 में ग्रासिम मिस्टर इंडिया के रनर अप रहे थे. इसके बाद उन्होंने ऐड फिल्में करनी शुरू कर दी. लेकिन तब एक्टर को ये नहीं पता था कि यहां से किस्मत उन्हें सीधा बड़े पर्दे तक ले जाएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/c19342a75996d6df7f3b6135fc673d8ab3b3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राकेश साल ने साल 1999 में ग्रासिम मिस्टर इंडिया के रनर अप रहे थे. इसके बाद उन्होंने ऐड फिल्में करनी शुरू कर दी. लेकिन तब एक्टर को ये नहीं पता था कि यहां से किस्मत उन्हें सीधा बड़े पर्दे तक ले जाएगी.
3/9
![दरअसल हुआ यूं था कि एक बार राकेश ने एक टूथपेस्ट की ऐड की थी. जिसे देखकर निर्देशक अनुभव सिन्हा उनसे काफी इंप्रेस हुए थे. इसके बाद अनुभव सिन्हा ने एक्टर को फिल्म 'तुम बिन' ऑफर की और यहां से उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/2cf09d3bc7e642eef6689b3d1fadf663bae7b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हुआ यूं था कि एक बार राकेश ने एक टूथपेस्ट की ऐड की थी. जिसे देखकर निर्देशक अनुभव सिन्हा उनसे काफी इंप्रेस हुए थे. इसके बाद अनुभव सिन्हा ने एक्टर को फिल्म 'तुम बिन' ऑफर की और यहां से उनका फिल्मी करियर शुरू हुआ.
4/9
![राकेश बापट की ये फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में राकेश के काम को इतना पसंद किया गया था कि वो रातोंरात स्टार बन गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/b7b38c486b055a207b9fce4f4bb3a813b0c20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राकेश बापट की ये फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म में राकेश के काम को इतना पसंद किया गया था कि वो रातोंरात स्टार बन गए थे.
5/9
![इसके बाद एक्टर 'दिल विल प्यार व्यार', 'तुमसे मिलके रॉन्ग नंबर', 'कौन है जो सपनों में आया', 'नाम गुम जाएगा' और 'कोई दिल में है' जैसी फिल्मों में नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/816534b34b5d58959ac7ac0ccdd6ab5006743.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद एक्टर 'दिल विल प्यार व्यार', 'तुमसे मिलके रॉन्ग नंबर', 'कौन है जो सपनों में आया', 'नाम गुम जाएगा' और 'कोई दिल में है' जैसी फिल्मों में नजर आए.
6/9
![लेकिन राकेश की कोई भी फिल्म ‘तुम बिन’ की तरह खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसलिए एक्टर के बड़े पर्दे से गायब हो गए और उन्होंने टीवी की तरफ रुख कर लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/c614e94fedb82f4cab24c30ae08c2b85c9adf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन राकेश की कोई भी फिल्म ‘तुम बिन’ की तरह खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसलिए एक्टर के बड़े पर्दे से गायब हो गए और उन्होंने टीवी की तरफ रुख कर लिया.
7/9
![छोटे पर्दे पर एक्टर ने 'मर्यादा: लेकिन कब तक' टीवी शोज से खूब फेम हासिल किया. इस के बाद राकेश 'कुबूल है', 'तू आशिकी', 'नच बलिए 6', 'बहू हमारी रजनीकांत' और 'इश्क में मरजावां' में नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/ce1b3a26929e367433cab050d685384444ead.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छोटे पर्दे पर एक्टर ने 'मर्यादा: लेकिन कब तक' टीवी शोज से खूब फेम हासिल किया. इस के बाद राकेश 'कुबूल है', 'तू आशिकी', 'नच बलिए 6', 'बहू हमारी रजनीकांत' और 'इश्क में मरजावां' में नजर आए.
8/9
![वहीं टीवी शोज के अलावा एक्टर को ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ के घर में देखा गया फिर उन्होंने शो के सीजन 15 में भी एंट्री ली थी. यहां उनकी लव स्टोरी एक्ट्रेस शमिता शेट्टी संग शुरू हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/1082ab352fd011113a3c024e8370f8493fdcd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं टीवी शोज के अलावा एक्टर को ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ के घर में देखा गया फिर उन्होंने शो के सीजन 15 में भी एंट्री ली थी. यहां उनकी लव स्टोरी एक्ट्रेस शमिता शेट्टी संग शुरू हुई थी.
9/9
![दोनों घर से बाहर आने के बाद भी काफी वक्त रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन फिर कुछ महीनों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और ये कपल अलग हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/6fd83bea82bd0e4ecb306b05f36a83139a975.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दोनों घर से बाहर आने के बाद भी काफी वक्त रिलेशनशिप में रहे थे. लेकिन फिर कुछ महीनों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और ये कपल अलग हो गया.
Published at : 31 Aug 2024 04:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)