Tunisha Sharma के अंतिम संस्कार के दौरान मां का हुआ बुरा हाल, बेटी को खोने के गम में बेसुध आईं नजर, रूला देंगी तस्वीरें
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शनिवार को अपने शो 'अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. (इंस्टाग्राम_tunisha.sharma_)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतुनिषा की मौत के बाद उनकी मां पूरी तरह टूट गई हैं. उनसे बेटी के जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
वहीं तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को गोडेव श्मशान भूमि में उनके परिवार के सदस्यों और टीवी फ्रेंड्स की मौजूदगी में किया गया था. अंतिम संस्कार के दौरान, तुनिषा की मां अपनी बेटी का चेहरा देखते ही कुछ देर के लिए बेहोश हो गईं थीं.
इस दौरान परिवार के सदस्य तुनिषा की मां को संभालते नजर आए.
तुनिषा शर्मा अपनी मां के बेहद क्लोज थीं. अपनी मौत से एक दिन पहले उन्होंने अपनी मां को कहा था कि उन्हें शीजान चाहिए.
वहीं तुनिषा की मां ने बेटी के बॉयफ्रेंड शीजान पर कई आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.
तुनिषा शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी. इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में काम किया था.
तुनिषा शर्मा ने कई फिल्मों में भी काम किया था. उन्होंने 'फितूर', 'बार-बार देखो', 'कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह' और 'दबंग 3' जैसी मूवीज में काम किया था. 'फितूर' और 'बार बार देखो' में तुनिषा ने यंग कैटरीना कैफ का रोल निभाया था. इसके अलावा उन्होंने सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘दबंग 3’ में कैमियो किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -