Saar Kashyap Struggle: कास्टिंग काउच का दर्द झेल चुके है टीवी एक्टर सार कश्यप, बोले - 'मैं डिप्रेशन में चला गया था'
Saar Kashyap Casting Couch: एक्टर सार कश्यप ने टीवी शोज ‘लौट आ तृषा’, ‘बड़ी दूर से आये हैं’, ‘नागार्जुन-एक योद्धा’ से ना सिर्फ घर-घर में पहचान बना चुके हैं बल्कि सेलिब्रिटी स्टेटस भी हासिल कर चुके हैं. हाल ही में सार कश्यप ने अपनी स्ट्रगल के दिनों को याद किया और इंडस्ट्री से जुड़े कई खुलासे भी किए. इस दौरान उन्होंने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच की घटना पर भी खुलकर बात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appघटना का जिक्र करते हुए सार ने बताया कि जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो काम के सिलसिले में बहुत से कास्टिंग डायरेक्टर से मिलने जाता था. मुझे अच्छे से याद है कि एक बेहद सम्मानित कास्टिंग डायरेक्टर जो कि एक बड़े टीवी प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा था.
उसने मुझे सलाह दी कि इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए एक्टिंग स्किल और टैलेंट के अलावा भी कुछ स्पेशल स्किल की जरूरत पड़ती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे घर आओ मैं तुम्हे इसके बारे में खुलकर बताउंगा.
सार कश्यप ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि इसके बाद मैं उस डायरेक्टर के घर गया तो उन्होंने शुरू में काम, ऑडिशन के बारे में बात की लेकिन थोड़ी ही देर बाद वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स को लेकर बात करने लगे. मैं ये सब सुनकर शॉक रह गया और आदर के साथ माफी मांगते हुए वहां से फौरन निकल गया.
इस घटना को लेकर सार कश्यप कहते हैं कि मैं इसके बाद सदमे में था. अंदर तक हिल गया था. मुझे समझ आ गया था कि एक ताकतवर शख्स कैसे छोटे शहर से आए कलाकारों का शोषण कर सकते हैं.
इस घटना के बाद मैं काफी डर गया था और लोगों से मिलने में कतराने लगा था. मुंबई सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं पुरुषों के लिए भी उतनी ही अनसेफ है. लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा और आज जो भी हूं अपनी मेहनत से हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -