पहले बदला धर्म...अब देश छोड़ने की तैयारी कर रहे 'मधुबाला' एक्टर विवियन डिसेना?
विवेल डीसेना ने कुछ समय पहले ही ऐलान किया था कि उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया है. उन्होंने अपनी दूसरी शादी को लेकर भी खुलासा किया था. एक्टर ने विदेशी पत्रकार नूरन अली से शादी रचा ली है. कपल की एक बेटी भी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस्लाम धर्म अपनाने के बाद विवियन अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से छिपाकर ही रखते थे. यही वजह थी कि उन्होंने कई सालों बाद अपने धर्म परिवर्तन और शादी का खुलासा फैंस के सामने किया था.
इस्लाम धर्म अपनाने के बाद विवियन अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया से छिपाकर ही रखते थे. यही वजह थी कि उन्होंने कई सालों बाद अपने धर्म परिवर्तन और शादी का खुलासा फैंस के सामने किया था.
विवियन ने बताया कि बेटी लेयान के जन्म के बाद वो काफी शांत हो गए हैं. उनमें सहनशीलता आ गई है. उनकी बेटी और बीवी विदेश में रहती हैं और वो खुद मुंबई में शिफ्ट हैं. ऐसे में वो कभी-कभी ही अपने परिवार से मिल पाते हैं.
विवियन ने इंटरव्यू में बताया है कि वो भले ही अपने परिवार से कभी-कभी मिल पाते हों. लेकिन वो नहीं चाहते थे वो उनकी बेटी और बीवी मुंबई शिफ्ट हो. एक्टर ने कहा कि- मेरा उन दोनों को इंडिया लाने का कोई इरादा नहीं है. हम जैसे मिल रहे हैं वैसे ही मिलते रहेंगे.
आगे एक्टर से पूछा गया कि क्या वो कभी इंडिया छोड़कर अपने परिवार के पास विदेश में सेटल होंगे? इसके जवाब में विवियन ने कहा कि- विदेश में सेटेल होने के लिए पैसे की जरूरत होती है फिलहाल मेरे पास उतना पैसा नहीं है. मैंने उतने पैसे नहीं कमाए हैं. मैं अब एक सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहा हूं. फिर चाहे वो टीवी हो या ओटीटी.
बता दें कि विवियन ने नूरन से साल 2022 में शादी की थी. इसके बाद वो विदेश में ही रह रहे थे. कुछ समय पहले ही एक्टर मुंबई लौटे हैं और अब वो काम की तलाश में है. एक्टर को मधुबाला और शक्ति जैसे सीरियल में देखा जा चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -