TV Stars Luxury Car: कपिल शर्मा और श्वेता तिवारी जैसे टॉप टीवी स्टार्स की महंगी कारों के बारे में यहां जानें
भारती सिंह टेलीविजन की बेस्ट काॅमेडियन में से एक हैं. भारती सिंह ब्लैक कलर की BMW X7 की मालकीन हैं. यही नहीं उनके पास कई और लग्जरी कारें हैं जिनमें Mercedes Benz GL-350 भी शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखतरों के खिलाड़ी की विनर रहीं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी मर्सेडीज कार की ओनर हैं. उन्होंने यह कार अपने पति विवेक के साथ खरीदी थी. उनके घर यह कार साल 2018 में आई थी.
काॅमेडी के बादशाह और एक्टर कपिल शर्मा ने अपने बलबूते पर फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है. आपको बता दें कि कपिल के पास शानदार वैनिटी कार है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज एस 350 है जिसकी कीमत 1.42 करोड़ है.
राॅनित राॅय का नाम लेते ही उनकी दमदार एक्टिंग का ख्याल सबसे पहले मन में आने लगता है. टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राॅनित आज टीवी इंडस्ट्री के अलावा बड़े पर्दे पर भी अपनी पेठ बना चुके हैं. राॅनित के पास सबसे महंगी कार ऑडी आर8 है जिसकी कीमत 3.3 करोड़ है.
आजकल श्वेता तिवारी और भी लाइम लाईट में आ गई हैं. इस सेक्सीयट माॅम के पास एक दो नहीं बल्कि कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है. हाल ही में बीएमडब्ल्यू भी शामिल हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -