एक्सप्लोरर
TV Actors Age: मुश्किल है इन टीवी हीरोज की असली उम्र बताना, सच जान फीमेल फैंस को लगेगा झटका

टीवी हीरोज की उम्र
1/8

TV Actors Shocking Real Age: इन दिनों टीवी शोज में सुपरहॉट एक्टर्स के फैन-फॉलोइंग ज्यादा देखी जाती है. इस लिस्ट में न सिर्फ महिला कलाकारों बल्कि पुरुष कलाकारों को भी भरपूर प्यार मिलता है. कई बार किसी-किसी हीरो की फीमेल फैन-फॉलोइंग ज्यादा देखी जाती है. ऐसे ही टीवी के स्टार्स पर भी लड़कियां उनके गुड लुक्स और फिटनेस के कारण मरती हैं. लेकिन टीवी स्क्रीन पर हैंडसम और जवान दिखने वाले कलाकारों की असली उम्र बहुत कम लोगों को पता होती है. खासतौर पर स्क्रीन पर कॉलेज स्टूडेंट रोल करने वाले एक्टर्स की. इसलिए आज हम आपको कुछ मेल एक्टर्स की असली उम्र बताने जा रहे हैं.
2/8

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिमन्यु के कैरेक्टर से हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) पर लड़कियां जान छिड़कती हैं. वह टीवी स्क्रीन पर काफी हॉट और क्यूट नजर आते हैं. हालांकि हर्षद की असली उम्र 39 साल है. शो में उनकी उम्र 30 से भी कम दिखाई गई है. ऐसे में उन्हें देखकर उनकी असली उम्र को पहचान पाना मुश्किल है.
3/8

टीवी पर श्रीकृष्ण बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाले शहीर शेख (Shaheer Sheikh) काफी हैंडसम एक्टर हैं. उनकी असली उम्र तो 38 साल है, लेकिन सीरियल 'वो तो है अलबेला' में उनकी 30 से भी कम उम्र का किरदार मिला था. शहीर कुछ रंग प्यार के ऐसे भी शो से काफी फेमस हुए थे.
4/8

टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) 'अनुपमा' में अनुज का रोल प्ले कर रहे हैं. उनकी फिटनेस को देखकर भी उनकी असली उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है. उनकी असली उम्र 40 साल है.
5/8

'कुंडली भाग्य' सीरियल फेम धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) शो में एक नौजवान क्रिकेटर बने हुए थे. शो में उन्हें देखकर कोई भी उनकी असली उम्र नहीं बता सकता है, जबकि उनकी उम्र 37 साल है. उनकी फीमेल फैन-फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.
6/8

टीवी एक्टर नकुल मेहता (Nakul Mehta) टीवी पर काफी गबरू जवान और हैंडसम लगते हैं लेकिन उनकी असली उम्र 39 साल है. टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में राम कपूर का किरदार अदा किया था. नकुल ने अपनी फिटनेस काफी मेन्टेन की हुई है. उन्हें हैंडसम लुक को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना यूं भी मुश्किल है.
7/8

टीवी एक्टर विवियन डसेना (Vivian Dsena) की उम्र 34 वर्ष है, लेकिन सीरियल 'सिर्फ तुम' में उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट का किरदार निभाया था. उन्हें देखकर भी कोई भी उनकी असली उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है. विवियन मधुबाला सीरियल से काफी फेमस हुए थे.
8/8

टीवी एक्टर करण वी ग्रोवर (Karan V Grover) भी काफी हैंडसम दिखते हैं. वह टीवी शो 'बहुत प्यार करते हैं' के जरिए वापसी कर रहे हैं. शो में वह फिल्म स्टार बने हैं. उनकी असली उम्र 40 साल है, लेकिन करण की उम्र का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
Published at : 07 Jul 2022 10:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion