एक्सप्लोरर
Karishma Tanna House: बेहद क्लासी है करिश्मा तन्ना का खूबसूरत आशियाना, देखें आलीशान घर की Inside फोटोज
Karishma Tanna House Pics: टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपने पति वरुण बंगेरा के साथ मुंबई स्थित एक आलीशान घर में रहती हैं. आइए आपको उनके घर की इनसाइड फोटोज दिखाते हैं.

देखें करिश्मा तन्ना के घर की इनसाइड फोटोज
1/9

‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर और महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. लग्जरी लाइफ जीने में भी वह सबसे आगे रहती हैं.
2/9

करिश्मा तन्ना ने अपने परिवार के साथ मुंबई के एक आलीशान घर में रहती हैं, जिसे एक्ट्रेस ने एलिगेंट और क्लासी तरीके से सजाया है.
3/9

करिश्मा तन्ना ने अपने पूरे घर की दीवारों को व्हाइट कलर में रखा है, जिससे उनका घर स्पेसियस और एलिगेंट लगता है.
4/9

एक्ट्रेस के घर में लाइट ग्रे शेड में काउट हैं. इसके साथ एक ब्राउन शेड का टेबल है. घर की खड़कियों पर लगे कर्टेंस को भी करिश्मा ने ग्रे शेड में रखा है.
5/9

करिश्मा तन्ना के घर की बालकनी भी पिक्चर परफेक्ट है. उन्होंने खूब सारे पौधों से अपनी बालकनी सजाई है. एक्ट्रेस अक्सर यहां से अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
6/9

करिश्मा तन्ना के घर में मंदिर के लिए भी एक स्पेस है. उन्होंने गणेश चतुर्थी के मौके पर पति वरुण बंगेरा के साथ इस कॉर्नर से एक फोटो शेयर किया था.
7/9

करिश्मा तन्ना का डाइनिंग एरिया लिविंग रूम में ही है. व्हाइट टेबल के साथ ऑफ-व्हाइट कलर की स्टाइलिश कुर्सियां उस एरिया को अट्रैक्टिव बनाती हैं.
8/9

करिश्मा तन्ना का किचन सिंपल है. उन्होंने अपने किचन भी व्हाइट इंटीरियर में रखा है. एक्ट्रेस ने एक बार खाना बनाते हुए अपने किचन की झलक दिखाई थी.
9/9

करिश्मा तन्ना का कमरा भी सिंपल है. उन्होंने मिनिमल चीजों से इस रूम को डेकोरेट किया है. वाकई करिश्मा तन्ना का घर काफी क्लासी है.
Published at : 01 Dec 2022 12:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
क्रिकेट
बिजनेस
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion