एक्सप्लोरर
157 टीवी शोज करने के बाद इस एक्ट्रेस ने त्यागी मोह-माया, पति को छोड़ बन गई संन्यासी
Nupur Alankar: हमने ऐसे कई स्टार्स ऐसे देखें जिन्होंने आध्यात्म का रास्ता चुना है. इस लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है जिन्होंने 27 साल के करियर और 157 शोज करने के बाद इंडस्ट्री को त्याग दिया.

संन्यासी बनी टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस
1/9

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो हैं नुपुर अलंकार. जी हां, नुपुर ने मोह माया को त्याग कर भगवा रंग ओढ़ लिया है और वो एक संन्यासी बन गई हैं.
2/9

एक्ट्रेस ने 27 साल इंडस्ट्री में काम किया है. उन्होंने करीब 157 टीवी शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा भी दिखाया . लेकिन अब उन्होंने इससे दूरी बना ली है.
3/9

वो अपने पति से भी अलग हो चुकी हैं और अब बस सिर्फ भगवान की भक्ति में लीन रहती हैं और उन्हीं के साथ सारा वक्त बिताती हैं.
4/9

नुपुर ने शक्तिमान, घर की लक्ष्म बेटियां, दिया और बाती, राजाजी, सावरिया जैसे तमाम पॉपुलर शोज में काम किया है. वो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं.
5/9

वैसे तो नुपुर को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिग का शौक था. लेकिन अब उन्होंने अपने इस शौक को त्याग दिया है और भगवान की सेवा करने की ठानी है.
6/9

बता दें कि, नुपुर ने साल 20223 में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. उन्होंने इस बात का खुद ऐलान किया था कि वो अब आध्यात्मिक यात्रा पर निकल रही हैं. नुपुर के इस फैसले से उनके फैंस को काफी हैरान किया था.
7/9

ईटाइम्स के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया था कि- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे शंभू शरण जैसे गुरु मिले, जिन्होंने मुझे अध्यात्म को समझने में मदद की.
8/9

नुपुर ने बताया था कि उन्होंने अपने पति अनंकार श्रीवास्तव की रजामंदी से ही संन्यास लेने का फैसला लिया है. एक्ट्रेस ने अलंकार से साल 2002 में शादी की थी.
9/9

नुपुर अब अपने सोशल मीडिया पर भी इसी तरह की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती हैं और लोगों भी आध्यात्म के बारे में बताती हैं.
Published at : 10 Feb 2024 09:55 PM (IST)
Tags :
Nupur Alankarऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion