Ratan Rajput Photos: खेतों में धान लगाती नजर आई टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस, सादगी देख फैंस बोले 'रियल भारतीय नारी'
Ratan Rajput Photos: छोटे पर्दे की स्टार रहीं अभिनेत्री रतन राजपूत (Ratan Rajput) इन दिनों अपनी ताजा-तरीन तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं. टीवी की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान रखने वाली रतन ने हाल में youtube पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस गांव के खेत में धान रोपती और घास काटती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री की सादगी देख फैंस घायल हो गये हैं. टीवी से दूर रतन की फैन फॉलोइंग आज भी काफी ज्यादा है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनका यह सादा अंदाज पसंद कर रहे हैं. यहां हम आपको रतन राजपूत के खेतों में काम करने के कुछ फोटोज दिखा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरतन कॉटन साड़ी पहने खेतों में काम कर रही हैं. वीडियो के कॉमेन्ट बॉक्स में फैंस उन्हें असली भारतीय नारी कह रहे हैं. खोतों में गांव के लोगों के साथ रतन हाथ में दराती लिये घास काटती नजर आ रही हैं.
यूट्यूब चैनल पर रतन ने नए ब्लॉग वीडियो शेयर किया है. वे बिहार के एक गांव की सैर पर निकली हैं. खेतों में काम करती रतन का ये अंदाज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हालांकि इस वीडियो को देख कुछ लोग हैरत में भी पड़ गये कि इतनी बड़ी स्टार रही एक्ट्रेस एक्टिंग छोड़ गांव में क्यों भटक रही हैं?
रतन टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. हालांकि वह हमेशा से ग्लैमर की दुनिया से दूर रही हैं, उन्हें सिंपल रहना ज्यादा पसंद है. आप उन्हें ज्यादातर बिना मेकअप के ही देखेंगे. रतन को अपना गांव भी खूब पसंद है और जब मन चाहे वो अपने गांव चली जाती हैं.
वह बिहार के एक गांव आवाड़ी (Anwarhi) गई थीं. वहां गांव वालों के साथ उन्होंने खेतों में धान रोपें और लोगों के साथ समय बिताया.
रतन ने बताया कि वे महाराष्ट्र के एक गांव में रहती हैं. गांव में उन्होंने प्याज और हल्दी की खेती की है.साथ ही रतन ने यह भी बताया कि उन्हें गांव की जिंदगी जीना बहुत अच्छा लगता है. गांव की जिंदगी जीने के लिए रतन ने खेती की थी.
टीवी करियर की बात करें तो रतन को पिछली बार सीरियल ‘संतोषी मां- सुनिए व्रत कथाएं’ में देखा गया था.शो बंद होने के बाद से वह स्क्रीन पर नजर नहीं आईं. हालांकि, वो अब एक यूट्यूबर बन गई हैं और यूट्यूब वीडियो के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -