Uorfi Javed को स्टाफ मेंबर ने ही ठग लिया था, एक्ट्रेस ने खोले अपनी जिंदगी से जुड़े गहरे राज
Uorfi Javed Life Story : टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अपने यूनीक फैशन स्टेटमेंट और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उर्फी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले हैं. इस दौरान उर्फी ने बताया कि कैसे एक बार वो बड़ी ठगी का शिकार बन गई थीं और उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी जावेद ने खुलासा किया एक बार उनके ही एक स्टाफ मेंबर ने उनके साथ ठगी की थी. उर्फी ने कहा कि इसमें मेरी ही गलती थी, मैंने उसपर जरूरत से ज्यादा भरोसा किया था.
इस दौरान उर्फी ने बताया कि वो उस स्टाफ मेंबर के खिलाफ केस दायर नहीं करना चाहतीं. उर्फी ने कहा ऐसा इसलिए क्योंकि एक वक्त वो मुझे काफी प्यारी थे.
उर्फी ने आगे बताया कि वो सिंगर चार्ली पुथ को दीवानगी की हद तक पसंद करती हैं. उर्फी ने कहा कि हालांकि वो अभी तक सिंगल हैं लेकिन मन ही मन उन्होंने चार्ली से सगाई भी कर ली है.
दरअसल उर्फी जावेद पुणे शहर में अपनी बहन के घर विजिट करने पहुंची थीं. इसे लेकर उर्फी ने कहा कि पुणे का अनुभव बेहद मजेदार रहा. उर्फी ने कहा कि मुझे देखते ही भीड़ पागल हो गई. ये एक अलग तरह का एक्सपीरियंस रहा.
फैन्स से मिले प्यार को लेकर उर्फी ने कहा कि मैंने जितना सोचा था ये उससे कहीं ज्यादा था. वहीं पुणे को लेकर उर्फी ने कहा कि ये शहर खूबसूरत है. मैं इस शहर को और एक्सप्लोर करना चाहती हूं.
वहीं अपने फैशन सेंस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आने के सवाल को लेकर उर्फी ने कहा कि उन्हें इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -