TV Actress Glamorous Pics: जब टीवी की संस्कारी बहुओं ने दिखाईं अपनी ग्लैमरस अदाएं, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
टीवी पर अक्सर अभिनेत्रियों को संस्कारी बहू-बहन या बेटी के किरदार में दिखाया जाता है. डेली सोप में बहुत सी अभिनेत्रियों को टाइपकास्ट कर दिया जाता है. कई बार अभिनेत्रियों को कम उम्र में मां के रोल तक करने पड़ते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में भारतीय छोटे पर्दे के कलाकर काफी मॉडर्न हो गये हैं. ऐसे ही टीवी अभिनेत्रियों ने की संस्कारी बहुओं की इमेज को तोड़ दिया था. शुरुआत में इन हीरोइनों को दुनिया के ताने सुनने पड़े, लोगों ने संस्कारों की दुहाई दी लेकिन आज ये ग्लैमरस अवतार में किसी फिल्म हीरोइन से कम नहीं हैं. इसमें बहुत सी एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं तो आइए आज देखते हैं कि छोटे पर्दे का रियल ग्लैमरस और बोल्ड मेकओवर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसबसे चर्चित और विवादों में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) 'छोटी बहू' और 'शक्ति' जैसे सीरियल में नजर आईं थीं. डेली सोप में उनका संस्कारी अंदाज देख काफी चर्चा में रहा लेकिन रियल लाइफ में आज रूबीना खतरों से खेल रही हैं. रूबीना की बिकीनी फोटोज बहुत चर्चा में रहती हैं. उनका ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज देख फैंस के होश उड़ जाते हैं.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) को दर्शकों ने 'उतरन', 'दिल से दिल तक' जैसे शोज में बेहद सिंपल सादगी भरे अंदाज में टीवी पर देखा था. लेकिन वक्त बदलते ही रश्मि ने अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा दिया. रश्मि अब सोशल मीडिया पर बिकीनी फोटोज में भी नजर आती हैं.
टीवी की अक्षरा बहू हिना खान (Hina Khan) काफी विवादों में रही हैं. उन्होंने जब छोटे पर्दे से निकल संस्कारी बहू की इमेज को तोड़ा तो काफी ताने सुनने पड़े. पर आज हिना टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम हैं. हिना मोनोकिनी से लेकर कई बार अपने बिकिनी पिक्स भी शेयर कर चुकी हैं.
सबसे ग्लैमरस टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को माना जाता है. निया के फैशन और स्टाइलिंग के कोई आस-पास भी नहीं है. शुरुआत में संस्कारी बहन-बेटी की इमेज तोड़ने पर निया भले फैशन के लिए ट्रोल हुईं लेकिन आज भी वह एशिया की सबसे सेक्सी महिलाओं की सूची में शामिल हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) गोपी बहू के नाम से घर-घर में पहचान रखती हैं. देवोलीना टीवी स्क्रीन पर आज्ञाकारी बहू और बेहद साधारण महिला बनीं थीं लेकिन रियल लाइफ वह काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं 'बिग बॉस' के घर में तो उन्होंने बहू से babe बनकर दिखाया था.
'स्वारागिनी' जैसे शो से दर्शकों की चहेती बनीं तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के अंदाज अब बदल गये हैं. सलवार कमीज और साड़ी छोड़ तेजस्वी मॉडर्न अवतार में ही दिखती हैं. बिग बॉस शो जीतने के बाद तेजस्वी को 'नागिन 6' में लीड रोल मिला. तेजस्वी अब अपने ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर खूब तरीफें बटोरती हैं. तेजस्वी ने अपनी भोली-भाली लड़की वाली इमेज तोड़ दी है.
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) भले टीवी पर हमेशा साड़ी में दिखें लेकिन रियल लाइफ में उनका अंदाज किसी मॉडल जैसा है. संस्कारी बहुओं की लिस्ट श्रद्धा का नाम भी शामिल जिन्होंने रियल लाइफ में मॉडर्न और सेक्सी अंदाज से रूढ़िवादी इमेज को खत्म कर दिया है.
टीवी शो 'नागिन' से मौनी रॉय (Mouni Roy) काफी लाइम-लाइट में आ गईं. शो में उन्होंने शिवन्या का किरदार निभाया. मौनी के हॉट साड़ी लुक काफी फेमस हुए. सीरियल में मौनी संस्कारी अंदाज में दिखीं लेकिन रियल लाइफ में वह बेहद बोल्ड और हॉट लुक्स में नजर आती हैं. मौनी की इसी बोल्डनेस और स्टाइलिश अवतार के कारण उनके लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल गया.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नई अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) शो में भोली-भाली लड़की नजर आती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर प्रणाली का अंदाज बेहद बोल्ड है. प्रणाली की इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस फोटोज देख फैंस चौंक जाते हैं. टीवी की ये संस्कारी बहू फैशन के मामले में बॉलीवुड दीवाओं को भी टक्कर देती है.
'अनुपमा' की बहू किंजल के रोल में निधी शाह (Nidhi Shah) बहुत ही संस्कारी नजर आ रही हैं, लेकिन रियल लाइफ में निधि बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं. असल जिंदगी में वह बेहद बोल्ड अवतार में दिखती हैं. निधि के इंस्टाग्राम पर उनकी मॉडर्न फोटोज हमेशा चर्चा में छाई रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -