एक्सप्लोरर
Tv stars Real Name: रश्मि देसाई से निया शर्मा तक, टीवी के इन नामी चेहरों ने बदले नामों के साथ बनाई पहचान
Tv stars Changed their Names: छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत का सिक्का आजमाने के लिए इन नामी सितारों ने अपने असली नामों को बदलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
![Tv stars Changed their Names: छोटे पर्दे पर अपनी किस्मत का सिक्का आजमाने के लिए इन नामी सितारों ने अपने असली नामों को बदलकर फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/c4c52fda14b072c390b69351631b75031668005558885354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निया शर्मा, रश्मि देसाई, दलजीत कौर
1/6
![इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रश्मि देसाई का. क्या आप जानते हैं कि रश्मि देसाई ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार अपना नाम बदला है. बचपन में रश्मि का नाम शिवानी हुआ करता था लेकिन उनकी मां ने आगे चलकर उनका नाम दिव्या रख दिया. लेकिन जब रश्मि ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उन्होंने अपना नाम रश्मि रख लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/4b1bf0c2b7ad797c050e5cad491bfe72defba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रश्मि देसाई का. क्या आप जानते हैं कि रश्मि देसाई ने एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन बार अपना नाम बदला है. बचपन में रश्मि का नाम शिवानी हुआ करता था लेकिन उनकी मां ने आगे चलकर उनका नाम दिव्या रख दिया. लेकिन जब रश्मि ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो उन्होंने अपना नाम रश्मि रख लिया.
2/6
![करणवीर बोहरा ने भी अपने नाम के साथ छेड़छाड़ की है. करियर के शुरुआती दौर में सब उन्हें मनोज बोहरा के नाम से जानते थे लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपना नाम करणवीर रख लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/600ac6e36f50d7270fe59947cd3b3e245e427.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करणवीर बोहरा ने भी अपने नाम के साथ छेड़छाड़ की है. करियर के शुरुआती दौर में सब उन्हें मनोज बोहरा के नाम से जानते थे लेकिन आगे चलकर उन्होंने अपना नाम करणवीर रख लिया.
3/6
![टीवी की सबसे खूबसूरत 'नागिन' अनीता हस्सनंदानी का भी असली नाम कुछ और है. जानकारी के लिए बता दें, एकता कपूर ने अनीता को अपना नाम बदलने की हिदायत दी थी. अनीता का नाम पहले नताशा हुआ करता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/532447a7cdc5828d34831376a942063f8cd72.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की सबसे खूबसूरत 'नागिन' अनीता हस्सनंदानी का भी असली नाम कुछ और है. जानकारी के लिए बता दें, एकता कपूर ने अनीता को अपना नाम बदलने की हिदायत दी थी. अनीता का नाम पहले नताशा हुआ करता था.
4/6
![टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी अपने नाम के साथ छेड़छाड़ की है. दलजीत का असली नाम दीपा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/1fe1e14e6ce17a98d1835c5f3332874692f55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी अपने नाम के साथ छेड़छाड़ की है. दलजीत का असली नाम दीपा है.
5/6
![टिया बाजपाई ने टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी खूब काम किया है. टिया ने विक्रम भट्ट के कहने पर अपना नाम ट्विंकल से टिया कर लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/f8ee1c9fc0bdffca9a829cdd8d25ded0c9202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टिया बाजपाई ने टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी खूब काम किया है. टिया ने विक्रम भट्ट के कहने पर अपना नाम ट्विंकल से टिया कर लिया था.
6/6
![टीवी जगत में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी शोबिज में एंट्री करने से पहले अपने नाम को बदल लिया था. निया का असली नाम नेहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/09/52cc9841dee5adad61893e118344ab1e37227.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी जगत में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी शोबिज में एंट्री करने से पहले अपने नाम को बदल लिया था. निया का असली नाम नेहा था.
Published at : 09 Nov 2022 10:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)