TV Celebs Comeback On OTT: करण वाही से जेनिफर विंगेट तक, इन सेलेब्स ने टीवी से ब्रेक के बाद ओटीटी पर की धमाकेदार वापसी
TV Celebs Who Comeback With OTT Series: हर कलाकार खुद को तराशता है और नई-नई चीजों को सीखना चाहता है. टीवी में ऐसे सेलिब्रिटीज हैं, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने के बाद कुछ सालों तक एक्टिंग से दूरी बना ली थी और फिर ओटीटी प्लेटफॉर्म से इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी की थी. आइए आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘कहानी घर घर की’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे सुपरहिट सीरियल्स में काम कर चुकीं साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) टीवी की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने ‘माई’, ‘डायल 100’ और ‘द फाइनल कॉल’ जैसी ओटीटी सीरीज में काम कर चुकी हैं.
‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ सीरियल्स में काम कर चुकीं जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी में एंट्री की थी और कई दशकों तक यहां काम करने के बाद अब वह ओटीटी सीरीज में नजर आ रही हैं. उनकी सीरीज ‘कोड एम’ काफी पसंद की गई थी और इसके दूसरे पार्ट को भी काफी सराहना मिल रही है.
‘दिल मिल गए’ और ‘कहानी हमारी दिल दोस्ती दीवानेपन की’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके करण वाही (Karan Wahi) ने साल 2016 में टीवी इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी. हालांकि, 2 सालों के ब्रेक के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए उन्होंने फेमस सीरीज ‘सैक्रड गेम्स’ के साथ इंडस्ट्री में वापसी की थी. अब वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार की टीवी सीरीज ‘चन्ना मेरेया’ में दिखाई दे रहे हैं.
‘सात फेरे’ फेम एक्टर शरद केलकर (Sharad Kelkar) कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. शरद ने सीरियल्स और फिल्मों में काम करने के बाद ‘द फैमिली मैन’ और ‘स्पेशल ओपीएस’ से ओटीटी पर वापसी की.
एक्ट्रेस संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) ने ‘कयामत’, ‘क्या होगा निम्मो का’, ‘एक हसीना थी’ जैसे कई सीरियल्स के जरिए सालों तक टीवी पर राज किया. हालांकि, कई सालों तक उन्होंने एक्टिंग से दूर रही थीं और फिर ओटीटी सीरीज ‘गहराइयां’ के जरिए इंडस्ट्री में कमबैक किया था.
‘देवों के देव...महादेव’ फेम एक्टर मोहित रैना (Mohit Raina) ने भी टीवी से दूरी बनाकर अब ओटीटी में धमाल मचा रहे हैं. उनकी सीरीज ‘भौकाल’ ने दर्शकों के बीच धमाल मचा दिया था. वह ‘मुंबई डायरीज़ 26/11’ ओटीटी सीरीज में भी काम कर चुके हैं.
‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ फेम एक्टर बरुण सोबती (Barun Sobti) ने सालों तक टीवी पर राज किया और फिर कुछ समय के ब्रेक के बाद उन्होंने ओटीटी पर कदम रखा. ‘असुर’ वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग काबिले तारीफ थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -