TV Couples Love on Sets: ये हैं टीवी की वो मशहूर जोड़ियां जो पर्दे पर साथ काम करते-करते दे बैठीं एक दूजे को दिल
टीवी के कई ऐसे स्टार्स (TV Stars) हैं, जिन्होंने एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर करते-करते पूरी जिदंगी साथ में बिताने की कसमें खा ली हैं. यानी वो स्टार्स जो काम करते-करते अपने को-स्टार को ही दिल दे बैठे. काम के सिलसिले में एक-साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करते हुए कब इनकी दोस्ती हुई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई इन्हें पता ही नहीं चला. आज हम आपको उन्हीं फेमस टीवी कप्लस (TV Couples) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने को-स्टाऱ संग शादी कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर महेश शेट्टी (Mahesh Shetty) और एक्ट्रेस अनीशा कपूर (Anisha Kapur) टीवी सीरियल ‘घर एक सपना’ में साथ नज़र आए थे. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद, साल 2011 में इन दोनों ने शादी कर ली थी.
टीवी एक्टर हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) और गौरी प्रधान (Gauri Pradhan) भी सीरियल ‘कुटुंब’ में गौरी और प्रथम के किरदार में नज़र आए थे. यहीं से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 2004 में इन्होंने शादी कर ली थी.
टीवी स्टार राम कपूर (Ram Kapoor) और एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Gautami Gadgil) भी को-स्टार रह चुके हैं. दोनों टीवी सीरियल ‘घर एक मंदिर’ में साथ नज़र आए थे. यहीं दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और साल 2003 में इन्होंने शादी कर ली थी.
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के प्यार की शुरुआत भी सेट से ही हुई है. यह दोनों स्टार्स सीरियल ‘रामायण’ में साथ नज़र आए थे. गुरमीत राम बने थे वहीं देबिना सीता माता बनी थीं. यहीं से इन दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और साल 2011 में इन्होंने शादी कर ली थी.
टीवी एक्टर मानव गोहिल (Manav Gohil) और श्वेता क्वात्रा (Shweta Kawatra) टीवी सीरियल ‘कहानी घर-घर की’ में साथ नज़र आए थे. कहा जाता है कि शूटिंग के दौरान ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था, जिसके बाद साल 2004 में इन्होंने शादी कर ली थी.
टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुके एक्टर शरद केलकर और कीर्ति को सेट पर ही एक-दूसरे से प्यार हुआ था, दोनों स्टार्स सीआईडी, सात फेरे जैसे सीरियल्स में साथ नजर आ चुके हैं. शरद और कीर्ति ने साल 2005 में शादी कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -