Photos में देखें कितने बदल गए हैं 'खिचड़ी' सीरियल के हंसा, प्रफुल और बाउजी, हिमांशू को पहचान नहीं पाएंगे आप
इन दिनों 2000 के दशक के कई टीवी सीरियल्स दर्शक लॉकडाउन के चलते देखना पसंद कर रहे हैं. पुराने टीवी सीरिल्स को देखकर दर्शक अपने बचपन की यादों को ताजा करने की कोशिश कर रहे हैं. 2000 के दशक में परिवारों के बीच एक टीवी सीरियल खासा पॉपुलर हुआ करता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहंसा के भाई हिमांशु का किरदार निभाने वाले जेडी मजेठिया भी हिंदी से ज्यादा गुजराती सीरिल्स में एक्टिव रहते हैं. इस समय वो टीवी विंग ऑफ इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन काउंसिल के चेरमैन भी हैं.
इस शो में प्रफुल का किरदार निभाने वाले राजीव मेहता हिंदी टीवी इंडस्ट्री में इस समय ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन गुजरात में दर्शकों के बीच ये खासा फेमस हैं.
इस शो की सबसे चहेती किरदार थी हंसा. एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक ने हंसा का किरदार निभाया था. हालांकि सुप्रिया पाठक छोटे पर्दे पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती. लेकिन अपने एक ही किरदार से छोटे पर्दे पर खासा छा गई थी.
हालांकि कुछ समय पहले इसे फिर से स्टारप्लस पर शुरू किया गया था लेकिन इस बार ये ज्यादा दिन तक ऑन एयर नहीं चला और सीरियल को बंद कर दिया गया. आज हम इस आपके लिए तस्वीरों के माध्यम से ये बता रहे हैं कि 'खिचड़ी' के ये स्टार्स इन दिनों कहां बिजी हैं.
आज हम इस आपके लिए तस्वीरों के माध्यम से ये बता रहे हैं कि 'खिचड़ी' के ये स्टार्स इन दिनों कहां बिजी हैं.
हालांकि कुछ समय पहले इसे फिर से स्टारप्लस पर शुरू किया गया था लेकिन इस बार ये ज्यादा दिन तक ऑन एयर नहीं चला और सीरियल को बंद कर दिया गया.
अनंग देसाई जो कि खिचड़ी सीरियल में बाउजी का किरदार निभाते थे. अनंग देसाई ने छोटे पर्दे पर आज भी काफी एक्टिव हैं और दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर भी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -