एक्सप्लोरर
TRP LIST: ये रिश्ता, बन्नी चाउ जैसे सभी सीरियल को पछाड़कर नंबर बना अनुपमा, जानिए बाकी शोज का हाल
TRP List Of 35th Week: सबसे कड़ी टक्कर देने में किस शो ने बाजी मारी है ये बताने के लिए हम आपके पास सभी टॉप 5 हिट शोज की लिस्ट लेकर हाजिर हैं.
![TRP List Of 35th Week: सबसे कड़ी टक्कर देने में किस शो ने बाजी मारी है ये बताने के लिए हम आपके पास सभी टॉप 5 हिट शोज की लिस्ट लेकर हाजिर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/c4a17372de7179c529eec332cb53839f1662653895203505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीआरपी लिस्ट
1/8
![टीवी के शोज में हिट होने और दर्शकों का प्यार पाने के लिए हर हफ्ते होड़ सी मची रहती है. इसके पीछे एक वजह टीआरपी रेटिंग भी है. हाल में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने 35वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें छोटे परदे के पॉपुलर सीरियल छा गए हैं. सबसे कड़ी टक्कर देने में किस शो ने बाजी मारी है ये बताने के लिए हम आपके पास सभी टॉप 5 हिट शोज की लिस्ट लेकर हाजिर हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में टॉप पांच में जगह बनाने में कौन-कौन से शोज कामयाब हुए हैं...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/500f1c4a03a4ae11edcadd0d37e40ab27b5b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी के शोज में हिट होने और दर्शकों का प्यार पाने के लिए हर हफ्ते होड़ सी मची रहती है. इसके पीछे एक वजह टीआरपी रेटिंग भी है. हाल में ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने 35वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें छोटे परदे के पॉपुलर सीरियल छा गए हैं. सबसे कड़ी टक्कर देने में किस शो ने बाजी मारी है ये बताने के लिए हम आपके पास सभी टॉप 5 हिट शोज की लिस्ट लेकर हाजिर हैं. चलिए जानते हैं लिस्ट में टॉप पांच में जगह बनाने में कौन-कौन से शोज कामयाब हुए हैं...
2/8
![स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा (Anupamaa)’ ने जैसे भौकाल टाइट किया हुआ है. शो में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट लाए जा रहे हैं जिससे फैंस खुश हैं. एक तरफ अनुज अपाहिज होकर शो की लाइम-लाइट से थोड़ा साइड हो गया है वहीं अब अनुपमा के बेटे तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का राज खुल गया है. ऐसे में दर्शकों को सीरियल में दिखाया जा रहा यह नया मोड़ काफी पसंद आ रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/3531977f4b8a4e522355e1ddddbca80b06b6b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टार प्लस के सुपरहिट शो ‘अनुपमा (Anupamaa)’ ने जैसे भौकाल टाइट किया हुआ है. शो में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट लाए जा रहे हैं जिससे फैंस खुश हैं. एक तरफ अनुज अपाहिज होकर शो की लाइम-लाइट से थोड़ा साइड हो गया है वहीं अब अनुपमा के बेटे तोषू के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का राज खुल गया है. ऐसे में दर्शकों को सीरियल में दिखाया जा रहा यह नया मोड़ काफी पसंद आ रहा है.
3/8
![इस हफ्ते ‘अनुपमा’को 3.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले है, जिसके साथ एक बार फिर यह पहली पोजीशन हासिल करने में कामयाब हो गया है. शो में जल्द किंजल, तोषू से धोखा देने के बदले तलाक लेती नजर आएगी. देखना होगा कि अनुपमा अपने बेटे के टूटते घर को कैसे बचाती है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/afa70dbaeb66064dfef954439e8a993556575.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस हफ्ते ‘अनुपमा’को 3.0 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले है, जिसके साथ एक बार फिर यह पहली पोजीशन हासिल करने में कामयाब हो गया है. शो में जल्द किंजल, तोषू से धोखा देने के बदले तलाक लेती नजर आएगी. देखना होगा कि अनुपमा अपने बेटे के टूटते घर को कैसे बचाती है?
4/8
![अनुपमा शो के बाद दर्शकों को 'गुम है किसी के प्यार में' के लीप ट्विस्ट भी पसंद आया है. इस शो को दर्शकों का प्यार लगातार मिल रहा है. इस सप्ताह दोबारा से स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. आखिरकार दर्शकों को सई और विराट का फेस ऑफ देखने को मिल ही गया है .इस हफ्ते इस शो को 2.5 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/12f02dc77c4270fd306ca9b2cb248617355c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुपमा शो के बाद दर्शकों को 'गुम है किसी के प्यार में' के लीप ट्विस्ट भी पसंद आया है. इस शो को दर्शकों का प्यार लगातार मिल रहा है. इस सप्ताह दोबारा से स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया है. आखिरकार दर्शकों को सई और विराट का फेस ऑफ देखने को मिल ही गया है .इस हफ्ते इस शो को 2.5 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं.
5/8
![टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते तीसरे स्थान पर सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ ने कब्जा जमा रखा है. पिछली बार भी शो ने यही रैंक हासिल की थी. अकबर काजी और सरगुन कौर स्टारर यह शो पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. शो को इस बार 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं. शो की कहानी दर्शकों को पसंद आई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/8d0999062e2b037fa57f3a71483d1bc00d341.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते तीसरे स्थान पर सीरियल ‘ये हैं चाहतें’ ने कब्जा जमा रखा है. पिछली बार भी शो ने यही रैंक हासिल की थी. अकबर काजी और सरगुन कौर स्टारर यह शो पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है. शो को इस बार 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं. शो की कहानी दर्शकों को पसंद आई है.
6/8
![टॉप 5 सीरियल की लिस्ट में इमली (Imlie) चौथे नंबर पर बना हुआ है. इमली ने ट्विस्ट और लीप के बाद टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार वापसी की है. इमली को 2.0 इंप्रेशन मिले हैं. इमली की कहानी में आखिरकार इमली और आर्यन का दोबारा मिलन हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/b2b7c35190448b5823d4f89a391f40b20e59d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉप 5 सीरियल की लिस्ट में इमली (Imlie) चौथे नंबर पर बना हुआ है. इमली ने ट्विस्ट और लीप के बाद टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार वापसी की है. इमली को 2.0 इंप्रेशन मिले हैं. इमली की कहानी में आखिरकार इमली और आर्यन का दोबारा मिलन हो गया है.
7/8
![स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने भी टॉप पांच में जगह बनाई है. लेकिन यह शो दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि शो में अक्षरा और अभि बिछड़ गए हैं. शो को अभी तक की सबसे कम रेटिंग मिली है. इसे 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं, जो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/df5004c7fb6e1438efdc46eaf94958f528740.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने भी टॉप पांच में जगह बनाई है. लेकिन यह शो दर्शकों को खास पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि शो में अक्षरा और अभि बिछड़ गए हैं. शो को अभी तक की सबसे कम रेटिंग मिली है. इसे 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं, जो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है.
8/8
![बन्नी चाउ होम डिलिवरी शो को भी 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं लेकिन यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में छठवें नंबर पर जगह बना ले रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/08/9ba78733c639f4304b3921013fbf09ac82872.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बन्नी चाउ होम डिलिवरी शो को भी 1.9 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं लेकिन यह शो लगातार टीआरपी लिस्ट में छठवें नंबर पर जगह बना ले रहा है.
Published at : 08 Sep 2022 09:49 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)