Tv Stars Side Buisness: एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस भी करते हैं ये टीवी सितारे, होती है करोड़ों में कमाई
स्टार्स बड़े पर्दे के हों या छोटे पर्दे के... सभी शानदार और आलीशान लाइफस्टाइल जीना चाहते हैं. ऐसे में जाहिर केवल अपनी अदाकारी की बदौलत जिंदगी जीना काफी नहीं है. ऐसे में उन्हें साइड बिजनेस भी चलाना पड़ता है. चलिए आज बताते हैं आपको उन्हीं टीवी के सितारों से जो एक्टिंग के साथ ही व्यापार भी चलाते हैं..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने 'मिले जब हम तुम', 'नागिन' जैसे टीवी सीरियल्स से सभी का दिल जीता, लेकिन क्या आपको पता है कि अर्जुन एक बिजनसमैन भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई में उनकी एक वाइन शॉप है.
टीवी और फिल्मों में नाम कमाने वाले रॉनित रॉय एक सिक्योरिटी फर्म के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कंपनी का नाम 'ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन' है.
एक्ट्रेस संजीदा शेख मुंबई में एक पार्लर चलाती हैं. इसका नाम 'संजीदाज ब्यूजी पार्लर' है. इससे वह जमकर कमाई करती हैं.
करण कुंद्रा जालंधर में एक इंटरनैशनल कॉल सेंटर चलाते हैं. इसके अलावा वह अपने पिता के साथ उनके इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में भी काम करते हैं.
'कुल्फी कुमार' फेम मोहित मलिक मुंबई में दो कैफे के मालिक हैं. 'हैंडसम कैफे' और '1BHK' उनके दो कैफे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -