Jhalak Dikhhla Jaa 10 के सेट पर चोटिल हुईं निया शर्मा, जानें किन टीवी स्टार्स को शूटिंग के दौरान लग चुकी है चोट
'झलक दिखला जा 10' की कंटेस्टेंट निया शर्मा ( Nia Sharma) डांस रियलिटी शो के सेट पर घायल हो गईं. निया को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं. एक्ट्रेस अपने डांस की रिहर्सल के दौरान गिर गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकप्रिय टीवी और फिल्म अभिनेता वत्सल सेठ (Vatsal Seth) एक हसीना थी की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. एक सीन में उन्होंने बोतल के एक गिलास को गोली मारकर खुद को घायल कर लिया.
बॉक्स ऑफ क्रिकेट लीग के दौरान मैच खेलते समय अभिनेता करण वाही (Karan Wahi) चोटिल हो गए थे. उनको हथेली में कई टांके आए थे.
अभिनेत और होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) साइंस ऑफ स्टूपिड के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे.
लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) एक रियलिटी शो - आई कैन डू दैट की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं थी. यहां तक उन्हें कई दिन अस्पताल में रहना पड़ा था.
टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया (Roshni Walia) ये वादा रहा की शूटिंग के दौरान घायल हो गई थीं.
अभिनेत्री देबिना बनर्जी (Debina Bonerjee) को पैर में चोट लग गई, जब वह यम हैं हम शो की शूटिंग कर रही थीं.
एक्ट्रेस अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं. अशनूर को हाथ में फ्रैक्चर हो गया था.
टीवी अभिनेता कुशाल टंडन (Kushal Tandon) का हाथ उस समय जल गया जब वह अपने शो की शूटिंग कर रहे थे. कुशाल ने चोटिल हाथ की तस्वीरें शेयर की थी. फैंस ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -