एक्सप्लोरर
इस साड़ी से बनी है Uorfi Javed की नई अतरंगी ड्रेस! पीछे मुड़ीं तो देखा जूड़े में टांगा था पर्स, यूजर्स रोक नहीं पा रहे हंसी
Uorfi Javed Purse : सोशल मीडिया पर हाल ही में उर्फी जावेद की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देख कर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. उर्फी ने अपनी पुरानी साड़ी को काट पीट कर अपनी न्यू ड्रेस बना दी है.
![Uorfi Javed Purse : सोशल मीडिया पर हाल ही में उर्फी जावेद की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उन्हें देख कर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. उर्फी ने अपनी पुरानी साड़ी को काट पीट कर अपनी न्यू ड्रेस बना दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/0744341f98a2bc192d411d169645df1c1682847922354711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी जावेद की नई ड्रेस के लिए उन्होंने इस्तेमाल की पुरानी साड़ी
1/7
![सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने नया पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. इस पोस्ट में उर्फी ने बड़ी गजब की चीज की है, जो पहले कभी नहीं देखी गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefa71f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद ने नया पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. इस पोस्ट में उर्फी ने बड़ी गजब की चीज की है, जो पहले कभी नहीं देखी गई.
2/7
![उर्फी ने अपने जूड़े में पर्स टांग दिया है. इतना ही नहीं, उसमें उन्होंने अपना लिप ग्लॉस भी रखा है. ये हमें कैसे पता? बताते हैं, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जब पीछे मुड़ती हैं तो दिखाई देता है कि उन्होंने अपने जूड़े के साथ पर्स टांगा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880064d7a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी ने अपने जूड़े में पर्स टांग दिया है. इतना ही नहीं, उसमें उन्होंने अपना लिप ग्लॉस भी रखा है. ये हमें कैसे पता? बताते हैं, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जब पीछे मुड़ती हैं तो दिखाई देता है कि उन्होंने अपने जूड़े के साथ पर्स टांगा हुआ है.
3/7
![वहीं उर्फी इस पर्स को खोलती हैं और इसमें से लिप ग्लॉस लगा कर लगाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd905ce5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं उर्फी इस पर्स को खोलती हैं और इसमें से लिप ग्लॉस लगा कर लगाती हैं.
4/7
![इसके बाद फिर उर्फी पीछे मुड़कर ग्लॉस को वापस पर्स में रख भी देती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b8b62e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद फिर उर्फी पीछे मुड़कर ग्लॉस को वापस पर्स में रख भी देती हैं.
5/7
![उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में बताया कि उन्होंने वो ड्रेस इस साड़ी से ही बनाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/032b2cc936860b03048302d991c3498f50f4b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी पोस्ट में बताया कि उन्होंने वो ड्रेस इस साड़ी से ही बनाई है.
6/7
![उर्फी का पर्स कैरी करने का ये स्टाइल देख कर लोग खूब हंस रहे हैं. कमेंट सेक्शन पर ऐसे ऐसे कमेंट आए हैं कि आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे. एक यूजर ने लिखा- 'चलो चलते हैं कमेंट सेक्शन की ओर देखते हैं एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?' तो किसी ने कहा- 'मैंने तो पहले ही कहा था धरती पर एलियन आ चुके है.पर कोई मानता ही नहीं था. अब भुगतो', तो किसी ने कहा- इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880093589.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी का पर्स कैरी करने का ये स्टाइल देख कर लोग खूब हंस रहे हैं. कमेंट सेक्शन पर ऐसे ऐसे कमेंट आए हैं कि आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे. एक यूजर ने लिखा- 'चलो चलते हैं कमेंट सेक्शन की ओर देखते हैं एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?' तो किसी ने कहा- 'मैंने तो पहले ही कहा था धरती पर एलियन आ चुके है.पर कोई मानता ही नहीं था. अब भुगतो', तो किसी ने कहा- इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता.
7/7
![उर्फी आए दिन कोई न कोई ऐसी ड्रेस पहन कर आती हैं जिसे देख कर फैंस हैरान हो जाते हैं पिछले दिनों उन्हें इस सींगों वाली ड्रेस के साथ देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/30/18e2999891374a475d0687ca9f989d83f202b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी आए दिन कोई न कोई ऐसी ड्रेस पहन कर आती हैं जिसे देख कर फैंस हैरान हो जाते हैं पिछले दिनों उन्हें इस सींगों वाली ड्रेस के साथ देखा गया था.
Published at : 30 Apr 2023 05:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion