पति करता था टॉर्चर बेटी ने बदल दी जिंदगी... आज इतनी लग्जीरियस लाइफ जीती हैं उर्फी जावेद की मां जकिया सुल्ताना
बिग बॉस से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं उर्फी जावेद भले ही आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हों, लेकिन एक्ट्रेस अपनी कमाई से पूरे घर की देखभाल करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकभी पिता के हाथों टॉर्चर होने वाली उर्फी जावेद ने अपनी मां और बहनों को भी उस दोज़क भरी जिंदगी से निकाला और आज उन्हें एक लग्जीरियस लाइफ देती हैं.
उर्फी जावेद की वजह से उनकी बहनें तो चर्चा में रहती ही हैं लेकिन उनकी मां जकिया सुल्तान भी आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट की जाती हैं. अगर आप जकिया का इंस्टाग्राम हैंडल देखेंगे तो आपको साफ तौर पर समझ आ जाएगा कि अब वो भी कितनी लग्जरी लाइफ जीती हैं.
कहीं जकिया सुल्ताना अपनी लंबे घने बाल फ्लॉन्ट करती नज़र आती हैं तो कहीं एथनिक ड्रेसेज़ में अदाएं दिखाती नज़र आती हैं. जकिया अक्सर अपनी बेटियों के साथ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
बेटी की तरह मां भी अब काफी स्टाइलिश हो गई हैं. उर्फी जावेद की मम्मी अब वनपीस से लेकर जींस टॉप तक सब कुछ कैरी करती हैं और अपनी बेटियों के साथ सुकून और मस्त जिंदगी जीती हैं.
अपने इंटरव्यूज में उर्फी अक्सर इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि किस तरह उनके पिता उन्हें और उनकी मां को फिजिकली और मैंटली टॉर्च किया करते थे. जिसके तंग आकर की उर्फी घर से भागकर दिल्ली आ गई थीं. अब एक्ट्रेस मुंबई में रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -