Uorfi Javed New Outfit: उर्फी का आउटफिट हुआ खराब तो जल्दबाजी में पहना ऐसा कपड़ा कि मुड़-मुड़कर देखने लगे लोग

एक बार फिर उर्फी जावेद ने अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान कर दिया है. उर्फी जावेद का लुक चर्चा का विषय बना.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अपने इस नए अजीबो-गरीब लुक में उर्फी ने जींस ही फाड़कर पहन ली और उन्हें ऐसे लुख में देखकर लोगों को एक बार फिर से हैरानी तो जरूर हुई है.

उर्फी जावेद से जब पूछा गया कि ऐसा लुक उन्होंने क्यों लिया तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि उनका आउटफिट खराब हो गया था और फिर जल्दबाजी में एक जींस को फाड़कर ही टॉप बना लिया.
उर्फी के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है. उर्फी का मेकअप लुक तो काफी सादा नजर आ रहा है लेकिन आउटफिट हमेशा की तरह काफी हटके है.
उर्फी जावेद एक कैफे में पहुंची थीं और उन्होंने सभी फोटोग्राफर्स के लंच का बंदोबस्त उसी कैफे में करवाया था. उर्फी ने यह भी बताया कि यह कैफे विकलांग लोगों द्वारा चलाया जाता है.
उर्फी एक बार फिर अपने लुक को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं. हालांकि, उनको देखकर लगता है कि उन्हेें ट्रोलिंग से कुछ खास फर्क पड़ता नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -