Uorfi Javed On Father: ‘वह हमें बहुत मारते थे, कई बार मैंने सुसाइड की भी कोशिश की...’, पिता के अत्याचार पर उर्फी ने किए शॉकिंग खुलासे
उर्फी जावेद को आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपने फैशन के दम पर खुद का नाम कमा लिया है. एक समय था, कोई डिजाइनर उन्हें अपने कपड़े नहीं देता था, लेकिन आज वह बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्फी ने जीरो से करियर शुरू किया था और कड़ी मेहनत के बाद वह अब सेंसेशन बन गई हैं. करियर में तो एक्ट्रेस ने परेशानी झेली ही, साथ ही पर्सनल लाइफ भी कम बहुत कठिनाइयों से भरी रही.
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उर्फी ने अपने बुरे दौर याद किए और बताया कि कैसे उनके पिता उन्हें और उनकी मां-बहनों को टॉर्चर किया करते थे. साथ ही गंदी-गंदी गालिया देते थे. अपने पिता की इन हरकतों से तंग आकर एक्ट्रेस ने कई बार सुसाइड भी अटेम्प्ट किए.
लखनऊ की रहने वाली उर्फी जावेद ने डर्टी मैगजीन को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, “वह हमें बहुत मारते थे, मेरी मां को भी पीटा करते थे. वर्बल अब्यूज तो हर रोज होता था. कई बार मैंने सुसाइड करने की भी कोशिश की.”
उर्फी जावेद ने ये भी बताया कि उनके पिता उन्हें घर से निकलने नहीं देते थे. बकौल एक्ट्रेस, “मैं बहुत कम ही घर से निकलती थी. मेरे पिता इसकी अनुमति नहीं देते थे.”
उर्फी ने बताया कि जब उनकी फोटो एडल्ट साइट पर मिली तो लोग उन्हें वेश्या तक कहने लगे थे. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी.
उर्फी जावेद ने ये भी कहा कि जो दिखता है, वो बिकता है. उन्होंने कहा कि उन्हें रिवीलिंग ड्रेस से कोई प्रॉब्लम नहीं है. उन्होंने खुद को कॉन्ट्रोवर्शियल भी बताया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -