एक्सप्लोरर
उर्फी Javed से लेकर अंजुम फकीह तक, जब टीवी के इन सेलेब्स को मुंबई में किराए का घर ढूंढने में छूटे पसीने
TV celebs Rent House Struggle: टीवी के कई सेलेब्स के लिए मुंबई में किराए का घर मिलना काफी मुश्किल रहा. इन स्टार्स के लिए रेंट पर घर ढूंढने में पसीने छूट गए . जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

टीवी के कईं सेलेब्स को किराए का घर ढूंढने में आई दिक्कत
1/6

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ फेम उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया था कि मुस्लिम मकान मालिक उन्हें ड्रेसिंग सेंस को लेकर किराए का घर नहीं देना चाहते हैं और हिंदू मकान मालिक को उनके मुस्लिम होने की वजह से प्रॉब्लम है.
2/6

‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस अंजुम फकीह ने खुलासा किया था कि उनका प्रोफेशन सबसे बड़ा मुद्दा था जिसकी वजह से उन्हें मुंबई में किराए का फ्लैट नहीं मिल पा रहा था.
3/6

फना - इश्क में मरजावां के एक्टर ज़ैन इमाम को भी अपने शुरुआती करियर के दिनों में मुंबई में एक अच्छी जगह पाने के लिए काफी स्ट्रग्ल करना पड़ा था. उन्होंने खुलासा किया कि कई मकान मालिक उनके प्रोफेशन और धर्म की वजह से उन्हें किराए का घर देने के लिए तैयार नहीं थे.
4/6

‘कुंडली भाग्य’ एक्टर अभिषेक कपूर एक्टिंग स्किल हासिल करने के लिए दिल्ली से मुंबई आए थे. उन्होंने महीनों तक घर की तलाश की और बाद में खुलासा किया कि मकान मालिक और सोसायटी एक्टर को किराए का घर देने के लिए तैयार नहीं थे.
5/6

‘ये है मोहब्बतें’ फेम शीरीन मिर्जा ने खुलासा किया था कि साल 2018 में उन्हें मुंबई में किराए का घर ढूंढने में काफी स्ट्रग्ल करना पड़ा था. उन्होंने कहा था कि वे बैचलर थीं, मुस्लिम थीं और एक्ट्रेस भी थीं इस वजह से मकानमालिक उन्हें किराये पर घर नहीं देना चाहते थे.
6/6

‘कुंडली भाग्य’ फेम संजय गगनानी और उनकी गर्लफ्रेंड पूनम प्रीत जो अब एक्टर की वाइफ हैं को भी मुंबई में किराए का घर ढूंढने में काफी परेशानी हुई थी. एक्टर ने बताया था कि वे लिव-इन में रहते थे इसलिए उन्हें घर ढूंढने में काफी दिक्कतें आईं.
Published at : 06 Jul 2023 11:58 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion