Urfi javed के साथ फोटो क्लिक करवाने भागते हुए आया ये फैन, एक्ट्रेस के लुक से ज्यादा हो रहे हैं इस फैन के चर्चे
नए लुक के साथ फिर उर्फी जावेद के दीदार हुए. एक्ट्रेस को बबली लुक में देख फैंस के दिल तार-तार हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडीप नेक के साथ स्ट्रैपी ड्रेस में एक्ट्रेस काफी गॉर्जियस लग रहीं थी, साइड हेयर पोनी ने उनके इस लुक को परफेक्ट बनाने का काम किया.
न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने पिंक ड्रेस और पिंक हील्स कैरी की हुईं थी.
उर्फी जावेद मीडिया के सामने पोज दे ही रही थीं, इस दौरान उनका एक फैन भागा-भागा उनकी तरफ आया.
लेकिन इस दौरान ये फैन भूल गया कि ये मीडिया के सामने खड़ा है. मुंह में गुटखा भरे ये एक्ट्रेस के पास फोटो क्लिक करवाने आ खड़ा हुआ.
बता दें इस ड्रेस की इंस्पिरेशन उर्फी ने मशहूर डिजाइनर नेंसी डोजाका से ली है.
उर्फी जावेद उस शख्स को देख थोड़ा हिचकिचाई जरूर लेकिन उन्होंने इस फैन के साथ फोटो क्लिक करवाने के बाद फिर मीडिया के सामने पोज देना शुरू कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -