दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं जिसे उर्फी ने पहना नहीं... हसीना का अतरंगी ड्रेस कलेक्शन देख मच जाता है बवाल
उर्फी जावेद ने एक बार स्टोन्स से अपनी एक ड्रेस तैयार कर ली थी और अपने शरीर पर पत्थर चिपकाकर बिकनी और स्कर्ट की तरह उसे पहन लिया था. बता दें कि इस ड्रेस को देखकर हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई थी. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ ही वक्त पहले उर्फी जावेद ने एक ड्रेस तैयार की थी और यह जानकर आपको हैरानी होगी कि यह ड्रेस उन्होंने कैसेट की रील से उन्होंने इस ड्रेस को तैयार किया था. बता दें कि एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप और स्कर्ट बनाई और कैमरे के सामने कातिलाना पोज देती हुई नजर आई. (Photo- Instagram)
उर्फी जावेद टूटे हुए कांच के टुकड़े की भी ड्रेस तैयार कर चुकी हैं. बता दें कि उन्होंने कांच का मास्क भी बनाया और चेहरे पर लगा लिया. साथ ही बदन पर भी कांच के टुकड़े चिपकाकर उर्फी जावेद ने गजब की पोज दिए. (Photo- Instagram)
उर्फी जावेद ने ऐसी कोई भी चीज नहीं छोड़ी है जिसकी उन्होंने ड्रेस तैयार ना की हो. बता दें कि जब उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ पाया तो उन्होंने वायर लपेटकर ही एक वीडियो तैयार कर ली. नीले रंग के वायर को उर्फी जावेद ने ड्रेस के रूप में पहन लिया. (Photo- Instagram)
हाल ही में उर्फी जावेद ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने कपड़े सुखा रही थी और अपने कपड़ों से उन्होंने चिमटी निकाली. जिसके बाद में उस चिमटी की उन्होंने ड्रेस तैयार कर ली. (Photo- Instagram)
उर्फी जावेद ने हद तो तब कर दी जब डस्टबिन बैग से ही उन्होंने एक ड्रेस बनाई और कैमरे के सामने उसे पहन कर पोज़ देने लगी. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -