TV Serial Vamps: टीवी की विलेन बन खूब पॉपुलर हुईं ये एक्ट्रेसेस, आज भी करती हैं दर्शकों के दिलों पर राज
Tv Serials Popular Vamps: टीवी सीरियल ज्यादातर फैमिली बेस्ड होते हैं. यही वजह है कि एक प्यारी सी फैमली के बीच एक विलेन को भी दिखाया जाता है. टीवी सीरीयल में विलेन का सारा जिम्मा एक्ट्रेस के ऊपर होता है. कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने विलेन की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की. इस लिस्ट में उर्वशी ढोलाकिया (Urvashi Dholakia) से लेकर अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) तक का नाम शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) टीवी गर्ल के नाम से मशहूर है. लेकिन बेहद में जेनिफर ने ग्रे शेड रोल निभाया था. जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था.
काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने वैसे तो कई टीवी सीरियल्स में नेगेटिव भूमिका निभाई है. हालांकि 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' में फैंस ने उन्हें पॉ़जिटिव रोल में भी खूब पसंद किया.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक अनीता हसनंदानी मानी जाती हैं. ये हैं मोहब्बतें शो में अनीता शगुन की भूमिका में नजर आईं थीं.
कुमकुम भाग्य शो में लीना जुमानी (Leena Jumani) काफी लंबे समय से नजर आ रही हैं. शो में वो तनु की भूमिका निभाकर काफी पॉपुलर हुईं.
कसौटी जिंदगी की शो में कोमोलिका की भूमिका निभाकर उर्वशी ढोलकिया ने सबका दिल जीत लिया था. फैंस के बीच आज भी उनका ये किरदार एकदम ताजा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -