काफी बदल गया है 'Uttaran' की यंग इच्छा और तपस्या का लुक, जानें अब किस शो में आती हैं नजर
साल 2008 में कलर्स चैनल पर 'उतरन' टीवी सीरियल शुरू हुआ था जो साल 2015 तक चला था. इस शो में दो लड़कियों की कहानी दिखाई गई जिनमें से एक नौकरानी की बेटी इच्छा होती है औ दूसरी मालकिन की बेटी तपस्या होती है. इन दोनों का बचपन वाला रोल स्पर्श खनचंदानी और इशिता पंचल ने निभाया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्पर्श खनचंदानी और इशिता पंचल अब काफी बड़ी हो गई हैं. उस शो के दौरान उनकी उम्र 5 से 10 साल के बीच में थी लेकिन अब वे टीनएज से बाहर आ चुकी हैं. दोनों की दोस्ती तब हुई थी जिसे ये आज भी निभा रही हैं.
स्पर्श और इशिता ने अपने अंदाज से फैंस का दिल जीता था. स्पर्श ने 'उतरन' के बाद 'सीआईडी' में काम किया और बाद में अपनी पढ़ाई में लग गईं. इस समय स्पर्श पढ़ाई के साथ-साथ सोशल वर्क भी करती रहती हैं.
इच्छा के किरदार में स्पर्श को काफी पसंद किया गया था और उन्हें कई अवॉर्ड्स भी उस समय मिले थे लेकिन स्पर्श अब फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं. अपने करियर पर फोकस कर रही हैं, सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहती हैं.
वहीं अगर इशिता की बात करें तो 'उतरन' के अलावा उन्होंने कई दूसरे टीवी शोज भी किए हैं. इन्होंने एक विवाह ऐसा भी, भूत एंड फ्रेंड्स और रामा: द सेवियर जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
इशिता भी इन दिनों टीवी और फिल्मों से दूर अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं. इशिता सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं. साल 2017 में उनकी कुछ तस्वीरें फैन पेज पर शेयर की गई थीं.
'उतरन' खत्म हुए तो सालों हो चुके हैं लेकिन इशिता पंचल और स्पर्श खनचंदानी की दोस्ती आज भी कायम है. इन दिनों की तस्वीरें स्पर्श अक्सर शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -