एक्सप्लोरर
Vaishali Takkar के भाई ने किए आरोपी राहुल को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे, कहता था- 'तेरा घर नहीं बसने दूंगा...'
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) 15 अक्टूबर को इंदौर में अपने घर में कथिततौर पर आत्महत्या कर ली थी. अब इसे लेकर उनके भाई का बयान सामने आया है.
![टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) 15 अक्टूबर को इंदौर में अपने घर में कथिततौर पर आत्महत्या कर ली थी. अब इसे लेकर उनके भाई का बयान सामने आया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/18/0664a9e80dc172968c96b5b5433a4df41666069669855368_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैशाली ठक्कर
1/8
![टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर 15 अक्टूबर को इंदौर में अपने घर में कथिततौर पर आत्महत्या कर ली थी. मौके से उनके पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी पर आरोप लगाने वाला एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर 15 अक्टूबर को इंदौर में अपने घर में कथिततौर पर आत्महत्या कर ली थी. मौके से उनके पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी पर आरोप लगाने वाला एक सुसाइड नोट बरामद किया गया था.
2/8
![उन्होंने अपने नोट में खुलासा किया कि आरोपी उसे परेशान कर रहा था और वह चाहती थी कि कानून उसे सजा दे. अब वैशाली के भाई नीरज ने मीडिया से बात की और राहुल के बारे में जानकारी साझा की.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उन्होंने अपने नोट में खुलासा किया कि आरोपी उसे परेशान कर रहा था और वह चाहती थी कि कानून उसे सजा दे. अब वैशाली के भाई नीरज ने मीडिया से बात की और राहुल के बारे में जानकारी साझा की.
3/8
![इस दौरान नीरज ने बताया कि कैसे उन्होंने अभिनेत्री को धमकी दी. नीरज ने आगे बताया कि राहुल नवलानी उनकी बहन वैशाली को बहुत परेशान करते थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस दौरान नीरज ने बताया कि कैसे उन्होंने अभिनेत्री को धमकी दी. नीरज ने आगे बताया कि राहुल नवलानी उनकी बहन वैशाली को बहुत परेशान करते थे.
4/8
![उन्होंने कहा,](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उन्होंने कहा, "वो उससे अक्सर धमकता था की तेरा घर नहीं बसने दूंगा... शादी नहीं होने दूंगा. डायरी में वैशाली ने सब रिश्ते के बारे में लिखा था. जिस लड़के से सगाई हुई थी, राहुल, वैशाली के होने वाले पति को भी मैसेज करता था.''
5/8
![वहीं, वैशाली की मां अन्नू कौर ठक्कर का कहना है कि वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे न्याय मिलना चाहिए हम भी यही चाहते हैं कि वैशाली को न्याय मिले. राहुल नवलानी व उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं, वैशाली की मां अन्नू कौर ठक्कर का कहना है कि वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे न्याय मिलना चाहिए हम भी यही चाहते हैं कि वैशाली को न्याय मिले. राहुल नवलानी व उसकी पत्नी उसे प्रताड़ित कर रहे थे.
6/8
![वैशाली की मां ने बताया कि राहुल और उनकी पत्नी को उन्होंने घर बुलाकर समझाया भी था लेकिन वह नहीं माने उसकी पत्नी भी राहुल को सही मानती थी कहती थी कि मेरा पति सही है वैशाली गलत है उसने राहुल को फंसाया है. उसकी वजह मेरा घर खराब हो रहा है बल्कि राहुल की वजह से वैशाली का जीवन बर्बाद हो गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वैशाली की मां ने बताया कि राहुल और उनकी पत्नी को उन्होंने घर बुलाकर समझाया भी था लेकिन वह नहीं माने उसकी पत्नी भी राहुल को सही मानती थी कहती थी कि मेरा पति सही है वैशाली गलत है उसने राहुल को फंसाया है. उसकी वजह मेरा घर खराब हो रहा है बल्कि राहुल की वजह से वैशाली का जीवन बर्बाद हो गया.
7/8
![वहीं, वैशाली की बात करें तो उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में अंजलि भारद्वाज, सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा, विष या अमृत: सितारा और मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं, वैशाली की बात करें तो उन्होंने 'ससुराल सिमर का' में अंजलि भारद्वाज, सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा, विष या अमृत: सितारा और मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं.
8/8
![वैशाली ठक्कर का टीवी में डेब्यू स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला ड्रामा था. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जिसमें उन्होंने 2015 से 2016 तक संजना की भूमिका निभाई. 2016 में, उन्होंने 'ये है आशिकी' में वृंदा के रूप में अभिनय किया. उन्हें आखिरी बार टीवी शो 'रक्षाबंधन' में कनक सिंहसाल सिंह ठाकुर की भूमिका में देखा गया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वैशाली ठक्कर का टीवी में डेब्यू स्टार प्लस का सबसे लंबा चलने वाला ड्रामा था. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जिसमें उन्होंने 2015 से 2016 तक संजना की भूमिका निभाई. 2016 में, उन्होंने 'ये है आशिकी' में वृंदा के रूप में अभिनय किया. उन्हें आखिरी बार टीवी शो 'रक्षाबंधन' में कनक सिंहसाल सिंह ठाकुर की भूमिका में देखा गया था.
Published at : 18 Oct 2022 10:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)