एक्सप्लोरर
Valentine Day Special: देबिना-गुरमीत से सनाया-मोहित तक, ये हैं टीवी के मोस्ट फेवरेट कपल, एक से बढ़कर एक है इनकी लव स्टोरी
Valentine Day Special: 14 फरवरी को कपल्स वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करते हैं. टीवी में ऐसी कई जोड़ियां हैं, जो अपनी लव स्टोरी से फैंस को इंस्पायर करती हैं. जानिए टीवी कपल्स की क्यूट लव स्टोरी के बारे में.

वैलेंटाइन डे पर जानिए इन कपल्स की लव स्टोरी
1/8

Shabbir Ahluwalia Kanchi Kaul Love Story: टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया और एक्ट्रेस कांची कौल सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. उनकी मुलाकात प्रोड्यूसर एकता कपूर ने करवाई थी. पहली मुलाकात में दोनों के बीच प्यार की घंटी बजी और कुछ समय की डेटिंग के बाद साल 2011 में वे शादी के बंधन में बंध गए. उनके दो बच्चे हैं.
2/8

Jay Bhanushali Mahhi Vij Love Story: टीवी के फेमस कपल जय भानुशाली और माही विज की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. जय पहली नजर में ही माही की खूबसूरती पर मर मिटे थे. हालांकि, उन्होंने बात करने की हिम्मत नहीं दिखाई. फिर वह एक और पार्टी में मिले और दोस्त बन गए. बाद में वे प्यार में पड़े गए और 2011 में उन्होंने शादी कर ली. कपल ने 2014 में लास वेगास में व्हाइट वेडिंग भी की. उनकी एक बेटी है.
3/8

Sanaya Irani Mohit Sehgal Love Story: क्यूट कपल सनाया ईरानी और मोहित सहगल की पहली मुलाकात टीवी शो ‘मिले जब हम तुम’ के सेट पर हुई थी. ऑन-स्क्रीन प्यार करते-करते उन्हें असल में भी एक-दूसरे से मोहब्बत हो गई. दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी.
4/8

Prince Narula Yuvika Chaudhary Love Story: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को ‘बिग बॉस 16’ के घर में प्यार हुआ था. उस वक्त प्रिंस पहले से ही रिलेशनशिप में थे, लेकिन युविका से मिलने के बाद वह सबकुछ भूल बैठे. प्रिंस और युविका ने शो खत्म होने के बाद कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2018 में शादी कर ली थी.
5/8

Divyanka Tripathi Vivek Dahiya Love Story: ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर पहली बार विवेक दहिया को देख दिव्यांका त्रिपाठी अपना दिल हार गई थीं. शो में उनका किरदार भले ही कपल का न रहा हो, लेकिन बैक स्टेज उनके बीच धीरे-धीरे प्यार ने अपनी जगह बनाई. कपल ने साल 2016 में शादी कर ली थी.
6/8

Gurmeet Choudhary Debina Bonnerjee Love Story: ज्यादातर लोग जानते हैं कि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को ‘रामायण’ में राम-सीता का रोल प्ले करते हुए प्यार हुआ था, लेकिन ऐसा नहीं है. उनकी मुलाकात शो से पहले साल 2006 में हुई थी और तभी उन्हें प्यार हो गया था. कपल ने 3-4 साल तक डेटिंग करने के बाद 2011 में शादी कर ली थी. उनकी दो बेटियां हैं.
7/8

Karan Kundrra Tejasswi Prakash Love Story: भाग्य ने कई बार करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रास्ते एक करने की कोशिश की थी. भले ही उन्हें ‘बिग बॉस 15’ में एक-दूसरे को समझने का मौका मिला हो, लेकिन वे इससे पहले कई बार आपस में टकराए. बाद में कई महीनों के लिए वे बिग बॉस हाउस में बंद हुए और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. पहले करण को एक्ट्रेस पर क्रश हुआ था, फिर तेजस्वी ने भी इंट्रेस्ट दिखाया था. आज वे सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कपल्स में से एक हैं.
8/8

Dheeraj Dhoopar Vinny Arora Love Story: धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा भी पसंदीदा टीवी कपल्स में से एक हैं. उनकी मुलाकात टीवी शो ‘माता पिता के चरणों में स्वर्ग’ पर हुई थी. उन्हें साथ काम करते-करते प्यार हो गया था. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने साल 2016 में शादी की थी. उनका एक बेटा है.
Published at : 14 Feb 2023 11:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion