एक्सप्लोरर
2000's में टीवी की इन 8 ऑन-स्क्रीन जोड़ियों ने मचाया था धमाल, इन कपल्स पर हर कोई था फिदा
Best TV on Screen Couple: साल 2000 शुरू होने के साथ ही कई डेली सोप एकता कपूर के निर्देशन में बने. घर-घर में उनकी पहचान बनी और आज भी लोग उनमें दिखाई गई जोड़ियों को भूल नहीं पाए हैं.
![Best TV on Screen Couple: साल 2000 शुरू होने के साथ ही कई डेली सोप एकता कपूर के निर्देशन में बने. घर-घर में उनकी पहचान बनी और आज भी लोग उनमें दिखाई गई जोड़ियों को भूल नहीं पाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/eab07c1f65976dc1b780ca371f5c4d5e1707908355452950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी पर कई ऐसी जोड़ियां आती हैं जिन्हें लोग समय के साथ भूल जाते हैं लेकिन कई ऐसी जोड़ियां भी हैं जिन्हें आज भी लोग याद रखे हैं. उनके काम को खूब सराहना भी मिली थी.
1/8
![साल 2000 में 'कुटुंब' आता था जिसमें गौरी-प्रथम का रोल हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने निभाया था. इसके बाद दोनों ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' नाम का सुपरहिट डेली सोप किया जिसमें इनके रोल का नाम करन-नंदिनी था. इनकी जोड़ी इतनी हिट हुई कि लोगों ने इन्हें करन-नंदिनी के नाम से ही बुलाना शुरू कर दिया था. साल 2004 में इन्होंने शादी कर ली, इन्हें दो बच्चे भी हैं और आज ये हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/f22b23a62855d6f793e9017d257800bfcb10a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2000 में 'कुटुंब' आता था जिसमें गौरी-प्रथम का रोल हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने निभाया था. इसके बाद दोनों ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' नाम का सुपरहिट डेली सोप किया जिसमें इनके रोल का नाम करन-नंदिनी था. इनकी जोड़ी इतनी हिट हुई कि लोगों ने इन्हें करन-नंदिनी के नाम से ही बुलाना शुरू कर दिया था. साल 2004 में इन्होंने शादी कर ली, इन्हें दो बच्चे भी हैं और आज ये हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.
2/8
![साल 2012 में टीवी पर 'कबूल है' आता था जिसमें लीड रोल सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर ने निभाया था. इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और इस शो को भी लोग पसंद करते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/05249bae5b2c5342fa92ac796f8109c488a12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2012 में टीवी पर 'कबूल है' आता था जिसमें लीड रोल सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर ने निभाया था. इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया और इस शो को भी लोग पसंद करते थे.
3/8
![साल 2001 से 2008 तक एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की' खूब हिट रहा. इसमें अनुराग-प्रेरणा का रोल श्वेता तिवारी और सिजेन खान ने निभाया था. इनकी जोड़ी इतनी लोकप्रिय हुई कि लोगों ने इन्हें भी रियल लाइफ कपल समझना शुरू कर दिया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2001 से 2008 तक एकता कपूर का शो 'कसौटी जिंदगी की' खूब हिट रहा. इसमें अनुराग-प्रेरणा का रोल श्वेता तिवारी और सिजेन खान ने निभाया था. इनकी जोड़ी इतनी लोकप्रिय हुई कि लोगों ने इन्हें भी रियल लाइफ कपल समझना शुरू कर दिया था.
4/8
![साल 2003 से 2007 तक 'कहीं तो होगा' सीरियल खूब लोकप्रिय रहा. इसमें कशिश-सुजल का रोल राजीव खंडेलवाल और आमना शरीफ ने निभाया था. इनकी जोड़ी लोगों को इतनी पसंद थी कि लोगों ने इन्हें रियल लाइफ कपल समझ लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनका कुछ समय तक अफेयर भी रहा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2003 से 2007 तक 'कहीं तो होगा' सीरियल खूब लोकप्रिय रहा. इसमें कशिश-सुजल का रोल राजीव खंडेलवाल और आमना शरीफ ने निभाया था. इनकी जोड़ी लोगों को इतनी पसंद थी कि लोगों ने इन्हें रियल लाइफ कपल समझ लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनका कुछ समय तक अफेयर भी रहा.
5/8
![साल 1999 में आए एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर-तुलसी के किरदार को स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने निभाया था. हालांकि बाद में मिहिर का रोल रोनित रॉय ने निभाया लेकिन अमर के साथ स्मृति ईरानी की जोड़ी को घर-घर में खूब लोकप्रियता मिली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/64a14b4f3c59af7dbb4fa104551a1dae43b06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 1999 में आए एकता कपूर के सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर-तुलसी के किरदार को स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने निभाया था. हालांकि बाद में मिहिर का रोल रोनित रॉय ने निभाया लेकिन अमर के साथ स्मृति ईरानी की जोड़ी को घर-घर में खूब लोकप्रियता मिली थी.
6/8
![साल 2009 में आए पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता में लीड कपल अर्चना-मानव यानी अंकिता लोखंडे और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत थे. इसमें कपल बनने के बाद दोनों रियल लाइफ कपल भी बने लेकिन साल 2016 में इनका ब्रेकअप हो गया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2009 में आए पॉपुलर टीवी शो पवित्र रिश्ता में लीड कपल अर्चना-मानव यानी अंकिता लोखंडे और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत थे. इसमें कपल बनने के बाद दोनों रियल लाइफ कपल भी बने लेकिन साल 2016 में इनका ब्रेकअप हो गया था.
7/8
![साल 2008 में आया 'सपना बाबुल का...बिदाई' खूब पॉपुलर रहा. इस शो में दो लीड कपल्स नजर आए जिसमें एक जोड़ी सना खान और अंगद हसिजा, वहीं दूसरी जोड़ी पारुल चौहान और किंशुक महाजन की थी. इन दोनों में पारुल और किंशुक की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
साल 2008 में आया 'सपना बाबुल का...बिदाई' खूब पॉपुलर रहा. इस शो में दो लीड कपल्स नजर आए जिसमें एक जोड़ी सना खान और अंगद हसिजा, वहीं दूसरी जोड़ी पारुल चौहान और किंशुक महाजन की थी. इन दोनों में पारुल और किंशुक की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता था.
8/8
![साल 2002 से लेकर 2009 तक 'कुमकुम....एक प्यारा सा बंधन' टीवी पर खूब चर्चा में रहा. इस सीरियल में लीड कपल हुसैन कुजरवाला और जुही परमार नजर आए जिन्हें रियल लाइफ में लोग कपल समझने लगे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/0d0e4886a8b41c7772ad28b7634cb182271ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2002 से लेकर 2009 तक 'कुमकुम....एक प्यारा सा बंधन' टीवी पर खूब चर्चा में रहा. इस सीरियल में लीड कपल हुसैन कुजरवाला और जुही परमार नजर आए जिन्हें रियल लाइफ में लोग कपल समझने लगे थे.
Published at : 14 Feb 2024 05:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)