Valentine's Day 2023: पूजा में साड़ी पहनी Rubina Dilaik पर मर मिटे थे अभिनव शुक्ला, ऐसी है कपल की रोमांटिक लव स्टोरी
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला टीवी कपल के सबसे पॉपुलर कपल हैं, दोनों के रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव आए, बात तलाक तक पहुंच गई लेकिन आज भी दोनों एक साथ एक-दूसरे के लिए खड़े हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरुबीना और अभिनव की लव स्टोरी बहुत खूबसूरत है, अभिनव ने रुबीना को पहली नजर में ही पसंद कर लिया था. लेकिन दोनों के बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई.
रुबीना और अभिनव आज से 14 साल पहले छोटी बहू के सेट पर मिले थे, लेकिन तब दोनों में न दोस्ती थी और न प्यार.
फिर 2015 में दोनों गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन के लिए एक दोस्त के घर पर मिले. गणपति पूजा में रुबीना साड़ी पहनकर गई थीं बस अभिनव ने उनको साड़ी में देखा और अपना दिल दे बैठे थे.
अभिनव को रुबीना इंडियन कपड़ों में इतनी खूबसूरत लगीं कि उन्होंने रुबीना संग दोस्ती करने की ठान ली.
करीब 4 साल दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था. दोनों को ही घूमने का शौक तो बॉन्डिंग मजबूत होती गई, साल 2018 में टीवी के इस क्यूट कपल ने शादी कर ली थी.
फिर रुबीना और अभिनव के रिश्ते में खटास आई, दोनों के झगड़े शुरू हुए, बात तलाक तक पहुंच गई थी.बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने के बाद गलतफहमियां दूर हुईं और आज दोनों एक-साथ हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -