Varun Badola Birthday: कहां गया देस में निकला वह 'चांद', जिसने रोशन कर दिया था हर घर
अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर हम वरुण बडोला की बात कर क्यों रहे हैं? अगर हां तो जान लीजिए कि आज उनका 49वां जन्मदिन है. आइए हम आपको वरुण से जुड़े कुछ किस्से बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि वरुण के पिता विश्वमोहन बडोला भी जाने-माने कलाकार थे. वहीं, उनकी बहन अलका 'कुमकुम' सीरियल में नजर आ चुकी हैं, जबकि दूसरी बहन कालिंदी रेडियो जॉकी हैं.
वरुण की स्कूलिंग नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल विद्यालय में हुई, जबकि उनका बचपन अहमदाबाद में बीता. कॉलेज के बाद वह अपने एक्टिंग के सपने को पूरा करने में जुट गए.
काफी लंबे समय तक संघर्ष के बाद उन्हें बालाजी फिल्म्स के सीरियल 'कोशिश' में मौका मिला. यह जी टीवी पर बालाजी फिल्म्स का पहला सुपरहिट शो रहा.
बता दें कि वरुण को फिल्म जगत के ऐसे कलाकार के रूप में पहचान मिली है, जो बेहद मुश्किल किरदार को भी काफी आसानी से निभाने की काबिलियत रखते हैं.
आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि अपने शुरुआती दिनों में वरुण ने तिग्मांशु धूलिया के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर और कॉस्ट्यूम अरेंजर काम किया था.
वरुण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पिता पर बोझ नहीं बनना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने 18 साल की उम्र में ही नौकरी ढूंढनी शुरू कर दी थी. जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने कालीन भी बेचे थे.
वरुण अब तक जो जय हो, मिकी वायरस, चरस, हासिल, बनेगी अपनी बात, ये है मुंबई मेरी जान, देस में निगला होगा चांद, सोहनी महिवाल, एक चाबी है पड़ोस में, सावधान इंडिया: इंडिया फाइट्स बैक और अस्तित्व…एक प्रेम कहानी आदि प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -