Sanaya Irani और Barun Sobti से लेकर Surbhi Chandna और Nakuul Mehta तक, इन फेमस जोड़ियों को टीवी पर फिर से देखना चाहते हैं दर्शक
हाल ही में फेमस टीवी एक्टर नकुल मेहता और एक्ट्रेस दिशा परमार टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में फिर से एक साथ नजर आए. इससे पहले 'प्यार का दर्द है..मीठा मीठा प्यारा प्यारा' में उनकी केमिस्ट्री देखते ही बनी थी. वहीं, अब 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' उन्हें फिर से राम और प्रिया के रूप में लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें कि टीवी की कई जोड़ियां ऐसी हैं, जिन्हें दर्शक एक बार फिर ऑनस्क्रीन देखना चाहते हैं. यहां देखें ऐसी जोड़ियों की पूरी लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में पहले नंबर पर सनाया ईरानी और बरुन सोबती हैं. 'अर्णव सिंह रायजादा' और 'खुशी कुमारी गुप्ता' को कभी भुलाया नहीं जा सकता. ऑन-स्क्रीन उनकी केमिस्ट्री बेहतरीन थी और फैंस उन्हें दोबारा एक साथ देखने की ख्वाहिश रखते हैं.
'इश्कबाज' की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. दिशा परमार की तरह ही सुरभि चंदना के साथ नकुल मेहता की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया है. शिवाय और अनिका सबसे अच्छी ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक हैं.
'ये रिश्ते हैं प्यार के' को ख़त्म हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन दर्शक अबीर और मिष्टी के रूप में शाहीर और रिया को मिस करते हैं. वे एक पॉपुलर ऑन-स्क्रीन जोड़ी थी और दर्शक उन्हें परदे पर वापस देखना चाहते हैं.
करण कुंद्रा और कृतिका कामरा को 'कितनी मोहब्बत है' में देखा गया और उन्हें बेहद पसंद किया गया. दर्शक उन्हें फिर एक साथ देखना चाहते हैं.
'काव्यांजलि' एक पॉपुलर शो था और अनीता हसनंदनी- एजाज़ खान की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया. दर्शक उन्हें 'काव्यांजलि-2' में देखना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -