किसी की ब्रेस्ट कैंसर तो किसी की सड़क हादसे में हुई मौत, 80 के दशक में इन स्टार्स ने खूब बटोरा था स्टारडम
80 के दशक में प्रिया तेंदुलकर ने फिल्मों के अलावा कई टीवी सीरियलों में भी काम किया और अपने एक्टिंग टैलेंट की बदौलत दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. 1985 में आए टीवी शो 'रजनी' ने प्रिया को घर-घर में पहचान दिला दी. लेकिन सिर्फ 47 की साल की उम्र में ही प्रिया का 19 सितंबर 2002 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. प्रिया तेंदुलकर को ब्रेस्ट कैंसर था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'मिस्टर योगी' और 'शक्तिमान' जैसे पॉपुलर टीवी शो में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले मोहन गोखले आज भी फैंस के दिलों में बसते हैं. मोहन ने फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई थी. हालांकि एक्टर की नींद में ही हार्ट अटैक से मौत ही गई थी.
दूरदर्शन के बेहद पॉपुलर सीरियल 'उड़ान' में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर बेहद पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली कविता चौधरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. कविता चौधरी कैंसर से भी जूझ रही थीं. कविता को 1980 और 1990 के दशक में फेमस सर्फ विज्ञापनों में ललिताजी की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता था.
लोगों को हंसाने वाले जसपाल भट्टी को आज भी फैंस खूब याद करते हैं. जसपाल भट्टी सबसे पहले उल्टा-पुल्टा नाम के टीवी सीरियल में नजर आए थे. टीवी सीरियल में काम करने के बाद जसपाल भट्टी दूरदर्शन पर एक शो के लेकर आए. इस नए शो को नाम था - फ्लॉप शो. जसपाल भट्टी का ये सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था. इस शो से एक्टर का खास पहचान मिली थी. हालांकि साल 2012 में 25 अक्टूबर को जसपाल भट्टी का निधन कार एक्सीडेंट में हो गया था.
कॉमेडी सीरियल 'श्रीमान श्रीमती' में नजर आने वाले स्टार जतिन कनकिया ने 90 के दौर में लोगों के दिलों और दिमाग में एक अलग ही जगह बनाई थी. हालांकि जतिन महज 46 साल की उम्र में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.
विवेक शौक अपनी बातों से ही हर किसी का दिल जीत लेते थे. एक्टर को फिल्म 'गदर' में तारा सिंह यानी सनी देओल के दोस्त बनकर काफी पहचान मिली थी. जसपाल भट्टी दूरदर्शन पर 'उल्टा पुल्टा' और 'फ्लॉप शो' में नजर आए थे. एक्टर अपनी सक्सेस का स्वाद चख ही रहे थे कि उनका निधन हो गया. विवेक ने वजन घटाने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराई थी, जिसके बिगड़ने से उन्हें दिल का दौरा पड़ गया था.
दूरदर्शन पर मशहूर धारावाहिक 'नुक्कड़' में खोपड़ी की भूमिका निभाकर समीर खाखर ने फैंस का खूब दिल जीता था. इस किरदार को फैंस आज भी याद करते हैं. समीर ने शराबी के रोल में लोगों का दिल जीता था. लेकिन सांस लेने में तकलीफ की वजह से एक्टर का निधन हो गया था और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -