'आप बहुत मोटे हैं, अपना वजन कम करो?' जब मोटापे की वजह से Kapil Sharma को नहीं लेना चाहते थे मेकर्स, जानिए फिर कैसे मिला कॉमेडी शो
द मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज हर घर में हंसी के बादशाह बने हुए हैं. उनके शो पर एक से एक बड़ी हस्तियां पहुंचती हैं और खूब मस्ती करती दिखाई देती है, 'द कपिल शर्मा शो' टीवी के पॉपुलर शोज में से एक हैं. उनकी हाजिर जवाबी का कोई तोड़ नहीं. स्क्रीन पर उनका होना ही हंसी की गारंटी हैं, कपिल शर्मा का शो अब तक 500 एपिसोड पूरे कर चुका हैं. लेकिन इस शो के पीछे की कहानी दिलचस्प है जो उनके मोटापे से शुरु होती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकपिल शर्मा ने हाल ही में इसे लेकर आरजे निशांत के साथ बात की. कपिल ने बताया कि एक बार उन्हें कलर्स के शो झलक दिखला जा की होस्टिंग के लिए बुलाया गया था. कपिल शर्मा जब ऑफिस पहुंचे तो उन्हें बताया कि उनके साथ मनीष पॉल होस्ट करेंगे. कपिल ने इसके लिए हामी भर दी. जिसके बाद उन्हें बीबीसी प्रोडक्शन हाउस भेज दिया गया.
कपिल ने बताया कि झलक दिखला जा के लिए अपनी रजामंदी देने के बाद जब वो बीबीसी स्टूडियो पहुंचे तो वहां उनका मोटापा बीच में आ गया. उन्होंने कपिल शर्मा को देखते हुए कहा कि आप बहुत मोटे हैं, वजन थोड़ा कम करो
इसके बाद कपिल शर्मा ने इसकी जानकारी चैनल वालों को दीं, तब कहीं जाकर बात बनीं, चैनल ने उन्हें फोन करके बताया कि लड़का अच्छा है और इसे काम करने दो, धीरे-धीरे मोटापा कम कर लेगा. लेकिन इसी दौरान कपिल ने उनके सामने एक कॉमेडी शो बनाने का आइडिया रख दिया.
कपिल शर्मा का आइडिया उन्हें पसंद आया और फिर उन्होंने कपिल शर्मा को शो के फॉर्मेट का आइडिया देने के लिए कहा, कपिल ने इसके लिए दो दिन का समय मांगा.
घर जाकर कपिल ने अपने शो को लेकर बहुत गहराई से सोचा और देखा कि वो क्या कर सकते हैं. उन्हें पता था कि स्टेंडअप कॉमेडी में उनका कोई तोड़ नहीं हैं. बस इसी को उन्होने अपने शो का आधार बना लिया.
कपिल ने जब इस शो का पायलट प्रोजेक्ट शूट किया तो उसका ड्यूरेशन 120 मिनट हो गया था जबकि चैनल इस शो को सिर्फ 70 मिनट का बनाना चाहते थे.
इंटरव्यू के दौरान कपिल ने बताया कि शुरुआती दिनों में इस शो के सिर्फ 25 एपिसोड ही बनाए जाने थे, लेकिन बाद में ये लोगों को इतना पसंद आया कि इसके एपिसोड बढ़ते चले गए. कॉमेडी नाइट्स के बाद ये शो द कपिल शर्मा शो के नाम से टीवी पर आने लगा.
कपिल शर्मा के शो को खूब पॉपुलेरिटी मिली. ये शो अब तक 500 एपिसोड पार कर चुका है. इसका तीसरा सीजन हाल ही में शुरु हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -