कोई फूट-फूट कर रोया तो किसी के हाथ-पैर सूज गए, डिलीवरी के बाद हुई परेशानी पर खुलकर बोलीं अभिनेत्रियां
चारु असोपा ने बच्ची ज़ियाना को जन्म देने के बाद अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. चारू ने बताया कि, बेटी के जन्म के बाद उन्हें करीब 6-7 दिन तक ब्रेस्टफीडिंग में परेशानी हुई थी. (Photo: instagram/Charu Asopa)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेबिना बनर्जी इसी साल दो बार मां बन चुकी हैं. एक्ट्रेस बेटी के जन्म के सात महीने बाद ही दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गई थीं. एक्ट्रेस ने डिलीवरी के बाद अपना दर्द शेयर किया था, यह सच है....चीजें सिर्फ आपको मारती नहीं हैं बल्कि आपको मजबूत भी बनाती हैं. मेरा पोस्टपार्टम पेट ठीक हो रहा है...हाथ-पैर सूज गए थे.. (Photo: instagram/Debina Bonerjee)
मंदिरा बेदी ने प्रेग्नेंसी के बाद के तनाव के बारे में खुलकर बात की थी. मंदिरा ने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में बताया था, उन्होंने कहा, मैं पोस्टपार्टम डिप्रेशन से गुज़री जिसे बेबी ब्लूज़ कहा जाता है! एक दिन मैं बस फूट-फूट कर रोने लगी और अपने पति से कहा कि मैं यह सब सहन नहीं कर सकती. ओह, ये सच में एक मुश्किल दौर था. (Photo: instagram/Mandira Bedi)
टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने इसी साल अगस्त 2022 बेबी को जन्म दिया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी और मदरहुड को लेकर आई परेशानियों के बारे में बात की थी. किश्वर ने कहा था, सी सेक्शन डिलीवरी से लेकर दवाइयां, थकान, तनाव और ब्रेस्टफीडिंग इस सबके के बावजूद ये जर्नी शानदार रही है.
अदिति मलिक इस साल अप्रैल में मां बनीं और उन्होंने जन्म देने के बाद 'मदरहुड डायरीज' नाम से एक सीरीज लॉन्च की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, फॉर्मूला दूध पिलाने, वजन बढ़ने और रातों को जागने को लेकर फैंस से सब कुछ शेयर किया था. (Photo: instagram/Addite Malik)
माही विज की बेटी तारा के जन्म के बाद उसे आईसीयू में रखा गया था जिसे देखकर वो काफी परेशान रही थीं. माही ने बताया, शुरुआती दौर में मैं बहुत रोती थी. बेटी के जन्म के बाद हमने बहुत दिन बाद उसे गोद में लिया था.
टीवी एक्टर नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख ने कुछ दिन पहले ब्रेस्टफीडिंग कराने में दिक्कत होने का जिक्र किया था. उन्होंने बताया कि मदरहुड के शुरुआती दिनों में ब्रेस्टफीड करना सीखना उनके लिए कितना मुश्किल था. (Photo: instagram/janki Parekh)
दीपिका सिंह ने प्रेग्नेंसी के तुरंत बाद बहुत वजन कम कर लिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि, वजन कम करने के लिए उन्होंने स्पेशल डाइट ली और योग करना शुरू कर दिया और जिम भी ज्वाइन कर लिया. इसके बाद एक्ट्रेस को कुछ परेशानियां हुईं जिसके बाद उन्होंने परफेक्टशेप में आने का आइडिया छोड़ दिया. (Photo: instagram/Deepika Singh)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -