एक्सप्लोरर
'कन्यादान करने वाले भाई से है अफेयर', वाइफ Nisha Rawal पर Karan Mehra ने लगाए थे इतने गंभीर आरोप
Karan Mehra Nisha Rawal Story: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के कार्तिक उर्फी करण मेहरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. एक्टर पत्नी निशा रावल के साथ तलाक को लेकर विवादों में रहे हैं.

निशा रावल-करण मेहरा (Photo: Instagram/ Karan Mehra)
1/7

करण मेहरा का उनकी वाइफ और एक्ट्रेस निशा रावल के साथ डेढ़ साल से कोर्ट में केस चल रहा है. दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आते हैं.
2/7

जहां निशा रावल ने करण पर मारपीट और दजेह उत्पीड़न के आरोप लगाए थे वहीं करण ने निशा पर एक्स्ट्रा मैरिटल का खुलासा किया था.
3/7

विवादों के बीच करण मेहरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला खुलासा किया था जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर उनके मुंहबोले भाई रोहित सेठिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए थे.
4/7

करण ने एक्स वाइफ पर आरोप लगाते हुए कह था, "रोहित निशा का मुंह बोला भाई है, जिसने निशा का कन्यादान भी किया था, पहले निशा उसे राखियां बांधती थी, लेकिन आज दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं. रोहित शादीशुदा है और उसकी 7 साल की एक बेटी भी है."
5/7

इतना ही नहीं करण ने यह भी कहा था कि, निशा और रोहित की तरफ से उन्हें और उनकी फैमिली को जान से मारने की धमकियां मिली थीं. "
6/7

करण ने निशा रावल पर धमकाने के आरोप लगाए थे और कहा था कि, उन्हें (करण को) अपने ही घर में घुसने नहीं दिया जा था. एक्टर ने कहा, वो सिर्फ पांच जोड़ी कपड़ों के साथ पांच महीने तक भटकते रहे थे.
7/7

बता दें कि, एक्ट्रेस निशा रावल और करण मेहरा ने 24 नवंबर साल 2012 में शादी की थी, दोनों का एक बेटा काविश भी है. दोनों टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल माने जाते थे.
Published at : 05 Jan 2023 09:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion