'कन्यादान करने वाले भाई से है अफेयर', वाइफ Nisha Rawal पर Karan Mehra ने लगाए थे इतने गंभीर आरोप
करण मेहरा का उनकी वाइफ और एक्ट्रेस निशा रावल के साथ डेढ़ साल से कोर्ट में केस चल रहा है. दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजहां निशा रावल ने करण पर मारपीट और दजेह उत्पीड़न के आरोप लगाए थे वहीं करण ने निशा पर एक्स्ट्रा मैरिटल का खुलासा किया था.
विवादों के बीच करण मेहरा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौंकाने वाला खुलासा किया था जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस पर उनके मुंहबोले भाई रोहित सेठिया के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होने के आरोप लगाए थे.
करण ने एक्स वाइफ पर आरोप लगाते हुए कह था, रोहित निशा का मुंह बोला भाई है, जिसने निशा का कन्यादान भी किया था, पहले निशा उसे राखियां बांधती थी, लेकिन आज दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं. रोहित शादीशुदा है और उसकी 7 साल की एक बेटी भी है.
इतना ही नहीं करण ने यह भी कहा था कि, निशा और रोहित की तरफ से उन्हें और उनकी फैमिली को जान से मारने की धमकियां मिली थीं.
करण ने निशा रावल पर धमकाने के आरोप लगाए थे और कहा था कि, उन्हें (करण को) अपने ही घर में घुसने नहीं दिया जा था. एक्टर ने कहा, वो सिर्फ पांच जोड़ी कपड़ों के साथ पांच महीने तक भटकते रहे थे.
बता दें कि, एक्ट्रेस निशा रावल और करण मेहरा ने 24 नवंबर साल 2012 में शादी की थी, दोनों का एक बेटा काविश भी है. दोनों टीवी इंडस्ट्री के क्यूट कपल माने जाते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -