Sachin Shroff से तलाक के बाद कैसी जिंदगी जी रही हैं उनकी पहली पत्नी? कभी TV में चलता था सिक्का
टीवी एक्ट्रेस जूही परमार को कौन नहीं जानता है. वह पिछले 25 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ‘कुमकुम’ के नाम से वह घर-घर में फेमस हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजूही परमार ने साल 1998 में अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘वो’ से की थी. फिर वह दो साल बाद ‘चूड़ियां’ और ‘ये जीवन है’ में नजर आईं.
जूही ने फिर ब्रेक लिया और ‘कुमकुम’ से टीवी में कमबैक किया. 2002 में आए इस शो ने जूही को टीवी की क्वीन बना दिया. वह इस कदर पॉपुलर हुईं कि हर ओर उन्हीं के चर्चे होने लगे. इस शो के लिए एक्ट्रेस ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए.
इसके बाद जूही परमार ने ‘सास वर्सेज बहू’, ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘बिग ब्रदर’, ‘बिग बॉस’, ‘संतोषी मां’ और ‘शनि’ जैसे सीरियल्स में काम किया.
जूही परमार को आखिरी बार टीवी शो ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ में देखा गया था. यहां उन्होंने करीब एक साल तक काम किया था.
जूही परमार की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक टाइम ऐसा था, जब उनकी और एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की जोड़ी टीवी में सबसे पॉपुलर हुआ करती थी.
जूही और सचिन ने डेटिंग के बाद साल 2009 में शादी कर ली थी. 2013 में उन्होंने एक बेटी का स्वागत किया. शादीशुदा जिंदगी अच्छी खासी चल रही थी कि तभी अचानक उनकी शादी में परेशानी की खबरों ने हेडलाइंस में जगह बना ली.
सचिन ने जूही पर आरोप लगाया था कि वह उनसे प्यार नहीं करती थीं. उनका प्यार एक तरफा था. साल 2018 में उनका तलाक हो गया था और बेटी की कस्टडी जूही को मिल गई.
अब एक तरफ सचिन ने दूसरी शादी करके घर बसा लिया है. वहीं, जूही अकेले अपनी बेटी समायरा की परवरिश कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वह बहुत कम पोस्ट शेयर करती हैं. वह लाइमलाइट से भी दूरी बनाकर रखती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -