कौन हैं अद्रिजा रॉय? अनुपमा में निभाएंगी राही का रोल, अलीशा परवीन को किया रिप्लेस
अद्रिजा रॉय के साथ शूटिंग शुरू हो गई है. अद्रिजा को शिवम खजूरिया के अपोजिट रोल में देखा जाएगा. मेकर्स ने ऑफिशिय अनाउंसमेंट कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअद्रिजा रॉय का जन्म कोलकाता में हुआ था और उन्होंने बंगाली सीरीज से ही टीवी डेब्यू किया था. वो 2016 में शो Bedini Moluar Kotha में नजर आई थी.
इस शो से उन्हें बहुत तारीफ मिली थी. उनकी एक्टिंग को पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने और भी बंगाली शो में काम किया.
वो दुर्गा दुर्गेश्वरी, Potol Kumar Gaanwala, जय काली कलकत्तेवाली, बिक्रम बेताल और Mou Er Bari जैसे शो में नजर आई थीं.
2023 में अद्रिजा ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में एंट्री ली और खुद को प्रॉमिनेंट फिगर के तौर पर स्टैब्लिश किया. उन्होंने इमली में काम किया.
उन्होंने पॉपुलर शो कुंडली भाग्य में भी काम किया. इस शो में डॉक्टर पालकी खुराना का रोल प्ले किया था.
उन्होंने बंगाली फिल्म परिणीता और Golper Mayajaal में भी काम किया है. अब उन्हें अनुपमा में देखा जाएगा. अद्रिजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -