एक्सप्लोरर
कौन हैं मुनव्वर फारूकी को डेट करने का दावा करना वालीं आयशा खान? बिग बॉस 17 के घर में लेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
Ayesha Khan Biography: बिग बॉस 17 की लेटेस्ट वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान के मुनव्वर फारूकी को लेकर दिए बयानों ने सुर्खियां बटोर ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये आयशा हैं कौन?
![Ayesha Khan Biography: बिग बॉस 17 की लेटेस्ट वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आयशा खान के मुनव्वर फारूकी को लेकर दिए बयानों ने सुर्खियां बटोर ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये आयशा हैं कौन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/7a311f2eff3d10820dfc63b77c2ac8401702740001829646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कौन हैं आयशा खान?
1/7
![बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आयशा ने मुनव्वर फारूकी पर एक साथ दो लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया है. आयशा ने दावा किया है कि वे और मुनव्वर रिलेशनशिप में रह चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/eb346494e41f6c2284448830e7481bb6e35b1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें आयशा ने मुनव्वर फारूकी पर एक साथ दो लड़कियों को डेट करने का आरोप लगाया है. आयशा ने दावा किया है कि वे और मुनव्वर रिलेशनशिप में रह चुके हैं.
2/7
![अपनी एंट्री के साथ दमदार खुलासे करने वालीं आयशा खान पेश से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पिछले साल ही तेलुगू फिल्म 'मुखचित्रम' से डेब्यू किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/21006f35a055e15d76775f33e558ac7264c83.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी एंट्री के साथ दमदार खुलासे करने वालीं आयशा खान पेश से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पिछले साल ही तेलुगू फिल्म 'मुखचित्रम' से डेब्यू किया था.
3/7
![फिल्म के अलावा आयशा कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं. इनमें मोहब्बत के काबिल, गिटार, रीबोर्न आदि शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/72be7e85a4df1e67d6bb1c752e0e2fc003725.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म के अलावा आयशा कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं. इनमें मोहब्बत के काबिल, गिटार, रीबोर्न आदि शामिल हैं.
4/7
![एक्ट्रेस होने के साथ-साथ आयशा एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं जिनकी इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/356900477b80eea7adc57714500a3409bdcb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ आयशा एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं जिनकी इंस्टाग्राम पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
5/7
![बता दें कि आयशा ने बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी पर आरोप लगाया कि वे जैसे दिखते हैं, वैसे नहीं हैं. आयशा ने कहा- 'आप सभी मुझे आयशा खान के नाम से जानते हैं. शो में एक कंटेस्टेंट हैं मुनव्वर फारुकी. मेरी उनके साथ एक हिस्ट्री रही है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/2bc53d20ad75f7985bc610a53f50e2e386c47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि आयशा ने बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी पर आरोप लगाया कि वे जैसे दिखते हैं, वैसे नहीं हैं. आयशा ने कहा- 'आप सभी मुझे आयशा खान के नाम से जानते हैं. शो में एक कंटेस्टेंट हैं मुनव्वर फारुकी. मेरी उनके साथ एक हिस्ट्री रही है.'
6/7
![आयशा ने कहा- 'मैं बस इतना चाहती हूं कि आप सब ये जान लें कि वो जो दिखा रहा है, वैसा वो बिल्कुल नहीं है. मुझे नहीं पता, शो में वह कह रहे हैं कि वह कमिटेड हैं लेकिन शो में एंट्री करने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/ca4865133cd89a912a9ca7c95e706e45e4741.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयशा ने कहा- 'मैं बस इतना चाहती हूं कि आप सब ये जान लें कि वो जो दिखा रहा है, वैसा वो बिल्कुल नहीं है. मुझे नहीं पता, शो में वह कह रहे हैं कि वह कमिटेड हैं लेकिन शो में एंट्री करने से पहले उन्होंने मुझसे कहा था, 'मैं तुमसे प्यार करता हूं, मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.'
7/7
![एक्ट्रेस ने दावा किया कि मुनव्वर हर लड़की से इसी तरह से कॉन्टेक्ट करते रहे है. आयशा ने आगे बिग बॉस 17 के घर में एंट्री लेने की वजह मुनव्वर से माफी मंगवानी बताई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/16/244f58b72a34a11a58c1bc608ed6c43c1021b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने दावा किया कि मुनव्वर हर लड़की से इसी तरह से कॉन्टेक्ट करते रहे है. आयशा ने आगे बिग बॉस 17 के घर में एंट्री लेने की वजह मुनव्वर से माफी मंगवानी बताई.
Published at : 16 Dec 2023 08:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)