Jhalak Dikhhla Jaa 10 Winner: जानें कौन हैं Gunjan Sinha जिसने ‘झलक’ की ट्रॉफी की अपने नाम, 8 साल की उम्र में बन गई हैं सबकी चहेती
‘झलक दिखला जा 10’ में गुंजन सिन्हा एक ‘छोटा पैकेट और बड़ा धमाका’ थीं. उन्होंने अपने हर परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुंजन सिन्हा ने अपने हुनर से रुबीना दिलैक (सेकेंड रनर-अप) और फैसल शेख (फर्स्ट रनर-अप) जैसे अन्य कंटेस्टेंट्स को भी पीछे छोड़ दिया और ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.
8 साल की गुंजन सिन्हा असम के गुवाहाटी की रहने वाली हैं. उनके पिता एक पुलिस ऑफिसर हैं और मां हाउस वाइफ.
गुंजन सिन्हा को हमेशा से डांस पसंद था. जहां अन्य सेलिब्रिटीज डांस में पहली बार हाथ आजमा रहे थे, वहीं गुंजन पहले भी एक डांस रिएलिटी शो का हिस्सा रह चुकी थीं.
गुंजन सिन्हा कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘डांस दीवाने सीजन 3’ (Dance Deewane Season 3) का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
‘डांस दीवाने सीजन 3’ में गुंजन सिन्हा भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाई थीं, लेकिन वह सीजन की फर्स्ट रनर-अप जरूर रही थीं. इस शो में भी उनके डांस को खूब सराहा गया था.
गुंजन सिन्हा को अपने सिग्नेचर स्टेप्स और फेशियल एक्सप्रेशंस के लिए जाना जाता है. यहां तक कि, सलमान खान ने भी ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के मंच से गुंजन को शुभकामनाएं देने के लिए उनका हुक स्टेप किया था.
गुंजन सिन्हा सिर्फ डांस रिएलिटी शोज ही नहीं, बल्कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के गेम शो ‘द बिग पिक्चर’ में भी दिखाई दी थीं. इसके अलावा वह नेहा भसीन और रश्मि देसाई के साथ ‘परवाह’ म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -